टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज की शुरुआत 28 अक्टूबर से होगी। पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जाएगा। उसके बाद दूसरा टी20 मुकाबला 31 अक्टूबर को और तीसरा मुकाबला 1 नवंबर को खेला जाएगा। दोनों मुकाबले लाहौर में खेले जाएंगे।
यह भी पढ़ें: T20I में अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, विदेशी धरती पर ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया की पहली टीम बनी
4 नवंबर से होगी वनडे सीरीज की शुरुआत
वहीं टी20 सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। जिसकी शुरुआत 4 नवंबर से होगी। पहला मुकाबला 4 को, दूसरा मुकाबला 6 को और तीसरा मुकाबला 8 अक्टूर को खेला जाएगा। वनडे सीरीज के सभी मुकाबले फैसलाबाद में खेले जाएंगे। इस स्टेडियम में 2008 के बाद पहली बार वनडे का मुकाबला होगा। फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में 17 सालों के बाद कोई वनडे मुकाबला खेला जाएगा।