कृष नहीं बल्कि कियारा की गलती से हुई अंशुमन की मौत
YRKKH Update: टीवी का सबसे लोकप्रिय शो ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों दर्शकों को रोमांचक ट्विस्ट दे रहा है। कहानी अब एक ऐसे मोड़ पर पहुंच चुकी है, जहां अंशुमन की मौत का सच सामने आने वाला है। लंबे समय से यह राज बना हुआ था कि आखिर अंशुमन की मौत कैसे हुई और इसके पीछे किसका हाथ है। पहले शक कृष पर गया था, लेकिन अब सच्चाई कुछ और ही निकलकर सामने आई है।
अंशुमन की हत्या के मामले में अभिरा को उम्रकैद की सज़ा हो चुकी है। जेल में उसकी ज़िंदगी बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही है। वहाँ मौजूद जलेबी नाम की महिला उस पर लगातार अत्याचार कर रही है। वहीं दूसरी तरफ अरमान इस केस की सच्चाई उजागर करने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है। वह किसी भी कीमत पर अभिरा को निर्दोष साबित करना चाहता है।
जांच पड़ताल के दौरान अरमान को एक अहम सबूत मिलता है, जिससे उसका शक कृष पर जाता है। लेकिन अब शो के नए प्रोमो ने बड़ा ट्विस्ट ला दिया है। प्रोमो में यह सामने आया है कि अंशुमन की मौत के पीछे असल गुनहगार कृष नहीं बल्कि उसकी बहन कियारा है। प्रोमो में दिखाया गया है कि कियारा अपने दोस्त दर्श से कहती है कि उससे बड़ी गलती हो गई है। उस दिन दर्श ने जो बैग उसे दिया था, उसमें से एक पैकेट छूट गया था।
कियारा बताती है कि अंशुमन ने उसे चीनी समझकर कंज्यूम कर लिया और इसी वजह से उसकी मौत हो गई। कियारा को अब जाकर एहसास हुआ है कि उसकी लापरवाही और नशे की लत ने अंशुमन की जान ले ली और अभिरा को गलत तरीके से सज़ा भुगतनी पड़ रही है। जब कियारा सच बताने की बात करती है, तो दर्श उसे रोक देता है। वह उसे समझाता है कि अगर सच्चाई सामने आई तो दोनों फंस सकते हैं। वह कियारा को एक और ड्रग्स का पैकेट देता है और कहता है कि सब कुछ भूल जाओ।
अब असली सवाल यह है कि क्या कियारा हिम्मत जुटाकर अरमान को सच्चाई बताएगी या दर्श की बातों में आकर चुप रह जाएगी। अरमान अपनी टीम के साथ लगातार सच के करीब पहुंच रहा है। दर्शकों में उत्सुकता बढ़ गई है कि क्या अरमान कियारा के राज़ तक पहुँच पाएगा और अभिरा निर्दोष साबित होकर जेल से बाहर आ पाएगी।