ऑपरेशन सिंदूर पर CM योगी की बड़ी पहल
लखनऊ: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इसके तहत सेना ने पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को बर्बाद कर दिया था। ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा एलान किया है। सरकार अब यूपी में सामूहिक विवाह योजना में कन्याओं को सिंदूरदान (सिंधौरा) और लाल कांच की चूड़ियां भी देगी।
योगी सरकार सामूहिक विवाह योजना में कन्याओं को सिंदूरदान देने का फैसला किया है। इतना ही नहीं, सरकार इसके साथ ही योजना के लाभ के लिए कन्या पक्ष की अधिकतम आय सीमा दो लाख से बढ़ाकर तीन लाख रुपये कर दी है। इसके अलावा सामूहिक विवाह में प्रति जोड़े मिलने वाली राशि 51 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दीगई है।
योगी सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ शर्तें हैं। जिन्हें पूरा करने पर इसका लाभ उठाया जा सकता है। योजना के मुताबिक कन्या के अभिभावक का यूपी का मूल निवासी होना चाहिए। विवाह योग्य आयु की पुष्टि के लिए स्कूल का रिकॉर्ड, जन्म प्रमाणपत्र, मतदाता पहचान पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड और आधार कार्ड मान्य होंगे। योजना में निराश्रित कन्या, विधवा महिला की पुत्री, दिव्यांग अभिभावक की पुत्री व दिव्यांग बेटी को प्राथमिकता दी जाएगी।
सरकार की ओर से दी जा रही सहायता राशि में पुजारी-मौलवी की दक्षिणा व पारिश्रमिक भी शामिल है। जिलास्तर पर डीएम की निगरानी में समाज कल्याण अधिकारी सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन कराएंगे।बेटियों के खाते में 60 हजार रुपये डीबीटी के माध्यम से भेजे जाएंगे। 25 हजार रुपये मूल्य की वैवाहिक उपहार सामग्री दी जाएगी। प्रति जोड़ा 15 हजार रुपये आयोजन पर खर्च होगा।
‘लापरवाही बर्दाश्त नहीं’, जनता दर्शन में CM योगी का एक्शन मोड, अफसरों को दिए निर्देश
यूपी की योगी सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देती है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए सामूहिक विवाह की वेबसाइट shadianundan.upsdc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करना होगा। इसके बाद सामूहिक विवाह अनुदान योजना फॉर्म में पूछी गई जानकारी भरने के बाद जमा करना होगा।