
विराट कोहली (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 की धमाकेदार अंदाज में शुरुआत हो चुकी है। इस सीजन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच खेला जाएगा। ये मैच 22 मार्च को कोलकाता ने ईडन गार्डन में होने वाला है। इस मैच से आईपीएल 2025 में भव्य ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस दौरान बॉलीवुड के सितारों ने परफॉर्म किया। दूसरी तरफ शाहरुख खान ने ओपनिंग सेरेमनी में होस्टिंग का काम किया।
इस दौरान शाहरुख ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को भी मंच पर बुलाया। इस दौरान दोनों ने काफी बातचीत की। ऐसे में शाहरुख ने विराट से उनके अंडर-19 के दिनों की बात कही और कहा कि वो विराट को तब से देखते आ रहे हैं। इसके अलावा भी दोनों के बीच काफी बातचीत हुई।
इस दौरान शाहरुख ने विराट कोहली को GOAT कह कर मंच पर बुलाया था। इसके बाद विराट कोहली ने भी शाहरुख को उनके शानदार परिचय को लेकर धन्यवाद दिया। बाद में मंच पर शाहरुख ने विराट को ओजी खिलाड़ी के रूप में भी तारीफ की। इस बातचीत का सबसे शानदार पड़ाव गोल्ड और बोल्ड जेनरेशन वाला हिस्सा था।
दरअसल, शाहरुख ने विराट से बोल्ड और गोल्ड जेनरेशन प्लेयर को लेकर सवाल पूछा। उन्होंने विराट से इसके बारे में राय मांगी। इसके जवाब में विराट कोहली ने कहा- बोल्ड पीढ़ी बहुत मजबूती से उभर रही है, पुरानी यानी गोल्ड पीढ़ी अभी भी अधिक यादें बनाने की कोशिश कर रही है।
आज विराट कोहली को आईपीएल की तरफ से सम्मानित भी किया गया। दरअसल, इस साल के साथ विराट कोहली को आईपीएल खेलते हुए पूरे 18 साल हो गए है। इस साल आईपीएल का 18वां ही संस्करण है और विराट साल 2008 से लगातार इस लीग का हिस्सा हैं। इसी वजह से आईपीएल 2025 के पहले मैच में विराट को बीसीसीआई की तरफ से मोमेंटों मिला। इसके साथ ही ये विराट कोहली का 400वां टी20 मैच भी हो गया है। विराट से ज्यादा रोहित शर्मा 448 और दिनेश कार्तिक 412 टी20 मुकाबला खेला खेल चुके हैं।






