गृहमंत्री अमित शाह, सांसद संजय राउत (pic credit; social media)
Sanjay Raut News: मंत्रियों एवं विधायकों के विवाद के कारण मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्ववाली महायुति सरकार की बार-बार किरकिरी हो रही है। पहले धनंजय मुंडे, कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे, मंत्री संजय शिरसाट, विधायक संजय गायकवाड, विधायक गोपीचंद पडलकर आदि के कारण विपक्ष को बार बार सरकार पर निशाना साधने का मौका मिल रहा है। इस पर शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) पार्टी के सांसद संजय राऊत ने बड़ा दावा किया है।
संजय राऊत ने रविवार (20 जुलाई) को कहा कि बवाली मंत्रियों के कारण सरकार की हो रही किरकिरी को रोकने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने महायुति के 7 से 8 मंत्रियों को हटाने का आदेश दिया है। विधानमंडल के मानसून सत्र के दौरान मंत्री कोकाटे विधानसभा में मोबाइल पर रमी (ताश) खेलते नजर आए। इसकी वीडियो शरद पवार की राकां के विधायक रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
संजय राऊत ने कहा है कि कोकाटे का मंत्री पद जाना तय है। उन्होंने आगे कहा कि अमित शाह ने मुख्यमंत्री को राज्य के छह से सात लोगों को मंत्री पद से हटाने का निर्देश दिया है। दूसरी ओर कोकटे का वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है।
यह भी पढ़ें – महाराष्ट्र में मर रहे किसान! मंत्री सदन में खेल रहे Rummy, कोकाटे ने बताई सच्चाई
मनसे नेता यशवंत किल्लेदार का कहना है कि कृषि मंत्री महाराष्ट्र में जुए की फसल बोने में व्यस्त हैं। महाराष्ट्र की युवा पीढ़ी और पीड़ित राजा इसके परिणाम भुगत रहे हैं। महाराष्ट्र विधानसभा का कीमती समय मंत्री को टाइम पास करते देखकर लगता है कि राज्य ने बहुत प्रगति कर ली है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को जल्द ही इन मंत्रियों को घर बैठा देना चाहिए। क्योंकि उनके पास करने के लिए कोई काम नहीं है।
रम्मी मास्टर कृषि मंत्री
राकां शरद पवार विधायक जितेंद्र आव्हाड ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा है कि ‘खेती-किसानी भूल जाओ, रम्मी खेलो, कृषि उपज की गारंटी नहीं मिलेगी। तो वही पूर्व मंंत्री बच्चू कडू ने कहा कि यदि हमारा कृषि मंत्री ही रमी खेलने में मस्त रहेगा तो किसानों का क्या खाक भला होग़ा?
वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी पार्टियों ने मंत्री कोकाटे और महायुति सरकार की जमकर आलोचना की। आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए, माणिकराव कोकाटे ने कहा कि यह खेल रम्मी नहीं, बल्कि सॉलिटेयर है। उन्होंने दावा किया कि विपक्ष सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है।
मंत्री कोकाटे ने कहा कि यह विधान परिषद का वीडियो होगा। हॉल में सीसीटीवी लगे हैं। मुझे सदन के नियम पता हैं। इसलिए मैं ऐसा कुछ नहीं कर सकता। सदन स्थगित हो चुका था। फिर मैंने अपना फ़ोन चालू किया और यूट्यूब पर ऊपरी सदन में क्या चल रहा है, यह देखने लगा। तभी जंगली रम्मी का विज्ञापन आया। मैं उसे तुरंत स्किप कर रहा था। यह उस समय का वीडियो है। यह 10 से 12 सेकंड का वीडियो है। जब विज्ञापन स्किप नहीं हो रहा था, तो मैंने दो-तीन बार कोशिश की। और विज्ञापन स्किप कर दिया।”