पुलिस बताकर ऐंठनेवाली ईरानी गैंग अरेस्ट (सौजन्य-नवभारत)
Amravati Crime: पिछले कुछ दिनों में अमरावती शहर सहित जिले में खासकर वृद्ध लोगों को पुलिस बताकर सोने के आभूषण ऐंठने का काम ईरानी गैंग कर रही थी जिसकी पुलिस को काफी तलाश थी। इस मामले में एलसीबी ने नागपुर से बीड जा रहे ईरानी गैंग के 4 आरोपियों को देवगांव चौराहे पर गिरफ्तार किया। आरोपियों ने देश के विभिन्न राज्यों में 25 अपराध करने की जानकारी दी है। जिसमें अमरावती ग्रामीण में 9, महाराष्ट्र में 12 सहित अन्य अपराध का समावेश है।
आरोपियों के पास से कार, दिल्ली पुलिस के नकली पहचानपत्र, क्राइम प्रेस रिपोर्टर कार्ड, सोने के आभूषण 221 ग्राम सहित कुल 21 लाख रुपए का माल जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी ईरानी जहीर अब्बास ऊर्फ मोटा अब्बास शेकु अली (40, शिवाजी नगर, परल बैजनाथ, बीड), लाला ऊर्फ गांधी समीर शेख (48, इंदिरा नगर, आंबेवली, ठाणे), वसीम शब्बीर ईरानी (25, बिरर, कर्नाटक) व नजीर हुसेन अजीज अली (52, बिरर, कर्नाटक) का समावेश है। अमरावती शहर में हाल ही में राजापेठ और गाडगेनगर थाना क्षेत्र में आभूषण ऐंठने की बात भी आरोपियों ने स्वीकार की है।
पिछले कुछ दिनों से अमरावती ग्रामीण व आसपास के जिलों में नागरिकों को रोककर आरोपी खुद को पुलिस बताकर कहते थे कि आगे डकैती/खून की वारदात हुई है। सुरक्षा के बहाने बुजुर्ग नागरिकों से सोने-चांदी के आभूषण उतरवाकर थैली या जेब में रखने को कहते और हाथ की सफाई से आभूषण लेकर फरार हो जाते।
एसपी प्रेस वार्ता (सौजन्य-नवभारत)
5 सितंबर को यवतमाल निवासी अरुण लक्ष्मण गोरे (68) अपनी पत्नी संग बाइक से जा रहे थे, तभी दो नकली पुलिसकर्मियों ने 74 ग्राम सोने के गहने (चेन, मंगलसूत्र, अंगूठी) लूट लिए। इसके बाद कुछ ही घंटों में वरुड थाना क्षेत्र में भी इसी तरह की वारदात हुई थी। अमरावती ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीण अपराध शाखा को तुरंत कार्रवाई कर आरोपी पकड़ने का आदेश दिया। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी नागपुर से परली (बीड) की ओर एसयूवी से जा रहे हैं।
पुलिस ने देवगांव चौक पर नाकाबंदी कर सफेद रंग की बिना नंबर की गाड़ी रोकी। आरोपी जहीर अब्बास ऊर्फ मोटा, लाला ऊर्फ गांधी समीर शेख, वसीम शब्बीर ईरानी, नजीर हुसेन अजीज अली को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 221 ग्राम सोने के आभूषण, 1 चारपहिया वाहन, 2 नकली पुलिस पहचान पत्र, 1 फर्जी क्राइम रिपोर्टर आईडी सहित कुल 21 लाख रुपए का माल जब्त किया।
पूछताछ में आरोपियों ने अमरावती ग्रामीण में कुल 9 अपराध करने की कबूली दी जिसमें वरुड थाने में 3, तलेगांव थाने में 3, मोर्शी, तिवसा, परतवाड़ा थाने में 1-1 का समावेश है। इसी तरह महाराष्ट्र के अन्य जिलों व तेलंगाना, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार राज्यों में कुल 25 अपराधों में संलिप्त होने की जानकारी सामने आई।
यह भी पढ़ें – एनसीपी का चिंतन, भाजपा को चुनौती, गडकरी-फडणवीस का प्रभाव, फिर भी दबाव, बदलेंगे समीकरण?
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मुख्य आरोपी ईरानी जहीर अब्बास उर्फ मोटा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर पुलिस थाने में दर्ज मामले में फरार था, उस पर 15 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया है। वहीं आरोपी लाला ऊर्फ गांधी समीर शेख पर ठाणे पुलिस ने मकोका अंतर्गत कार्रवाई की थी, वर्तमान में जमानत पर छूटकर फिर अपराध कर रहा था। इसके लिए उसकी जमानत रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस कभी भी नागरिकों से आभूषण या मूल्यवान वस्तुएं उतारने को नहीं कहती। ऐसे मामलों में तुरंत डायल 112 या नजदीकी थाने को सूचना देने की अपील ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने की। उक्त कार्रवाई एसपी विशाल आनंद और अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के मार्गदर्शन में एलसीबी प्रभारी निरीक्षक किरण वानखड़े के नेतृत्व में पीएसआई सागर हटवार, मूलचंद भांबुरकर, बलवंत दाभने, गजेंद्र ठाकरे, रवींद्र बावने, मंगेश लकडे, सचिन मसांगे, दिनेश कनोजिया, पंकज फाटे, सचिन मिश्रा, सागर धापड, शिवा शिरसाठ, प्रशिक वानखडे, मनोज ढवले ने की।