तीन गिरफ्तार (सौजन्य IANS)
Police Revealed The Murder Case: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में हुए व्यापारी अमोद कुमार हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। यह घटना चिरैया थाना क्षेत्र की है।
पुलिस ने शनिवार को दावा किया कि अमोद को अपनी पत्नी के प्रेम संबंध का विरोध करना महंगा पड़ा। पत्नी ने ही अपने आशिक के साथ मिलकर इस हत्याकांड की योजना बनाई और फिर घटना को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी विकास और शूटर रंजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
सिकरहना के पुलिस उपाधीक्षक उदय शंकर ने बताया कि अमोद कुमार की हत्या की घटना की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। जांच के क्रम में मृतक की पत्नी के विकास कुमार के साथ संबंध की भनक पुलिस को लग गई। पुलिस ने तत्काल छतौनी इलाके के किराए के मकान में रह रहे विकास कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
पुलिस ने जब अमोद की पत्नी के मोबाइल डेटा की पड़ताल की तो चौंकाने वाली बातें सामने आईं। कॉल डिटेल से इस बात को और बल मिल गया कि मृतक की पत्नी सुरभीता का विकास से गहरा रिश्ता था। बताया गया कि अमोद को इस रिश्ते की भनक लग चुकी थी और वह अक्सर पत्नी और विकास दोनों को धमकी देता था और इसका विरोध करता था। इन दोनों ने अमोद को रास्ते से हटाने की योजना बना ली।
इसके बाद विकास ने अन्य दोस्तों की मदद से अमोद की हत्या करने की जिम्मेदारी सीतामढ़ी के शूटर रंजन कुमार उर्फ गोलू पटेल को दी। पुलिस का दावा है कि मात्र 32 हजार रुपए में यह सौदा हुआ, जिसमें से 30 हजार रुपए सुरभीता ने ही दिए। बताया गया कि इसके बाद रंजन ने अमोद की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, मृतक की पत्नी ने पुलिस को भरमाने की काफी कोशिश की, लेकिन जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
ये भी पढ़ें : UP: दुबई में बैठे बदमाश की डिमांड पर गाड़ियां चुराता था गैंग, 3 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस उपाधीक्षक उदय शंकर ने बताया कि छानबीन के दौरान पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त की गई पिस्टल, कट्टा, मोबाइल, बाइक, नकदी समेत कई जरूरी सबूत बरामद किए हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)