अमृत भारत एक्सप्रेस (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Nagpur Railway: आम रेल यात्री को बेहतर सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा दिलाने के लिए रेलवे द्वारा सुपरफास्ट एक्सप्रेस का अमृत भारत वर्जन लॉन्च किया गया है। जल्द ही नागपुर से भी साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस गुजरेगी। यह ट्रेन इरोड और जोगबनी के चलाई जानी है। रेलवे बोर्ड ने ट्रेन 16601/02 इरोड-जोगबनी-इरोड अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा दी है।
साप्ताहिक तौर पर चलने वाली इस ट्रेन का टाइम टेबल और स्टापेज तय हो चुके हैं। जानकारी के अनुसार, ट्रेन 16601 हर गुरुवार को सुबह 7 बजे इरोड से चलकर अगले दिन शाम 7 बजे जोगबनी पहुंचेगी। वहीं ट्रेन 16602 हर रविवार को दोपहर 3.15 बजे जोगबनी से चलकर अगले दिन सुबह 7.30 बजे इरोड पहुंचेगी।
ये ट्रेन नागपुर मंडल के तहत नागपुर, सेवाग्राम, चंद्रपुर, बल्लारशाह, बैतूल और घोड़ाडोंगरी स्टेशन पर रुकेगी। इसके अलावा सालेम, जोलारपेट्टी, काटपाडी, अराक्कोनम, पेरम्बुर, नायूडूपेटा, गुडूर, ओंगोले, विजयवाडा, खम्मम, वारंगल, मंचेरियल, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, दाभौरा, जासरा, प्रयागराज छवकी, विंध्याचल, चुनार, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, रघुनाथपुर, आरा, दानापुर, पाटिलपुत्र, सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पाटोरी, बरौनी, बेगुसराई, खगरिया, मानसी, नौगाचिया, कटिहार, पुर्णिया, आरिया कोर्ट और फारबिसगंज स्टेशनों पर रुकेगी। उक्त ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे। इनमें 11 जनरल कोच और 8 स्लीपर कोच होंगे। इसके अलावा 2 पार्सल और एक जनरेटर कार कोच रहेगा।
उल्लेखनीय है कि उक्त अमृत भारत एक्सप्रेस के नियमित परिचालन की तारीख अभी तय नहीं की गई है। बहुत अधिक संभावना है कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इरोड-जोगबनी-इरोड अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल ट्रेन का हरी झंडी दिखा सकते है। इसी दिन पीएम मोदी अमलनेर और बीड के बीच नई रेल लाइन का वर्चुअल उद्घाटन भी करने वाले हैं।
उल्लेखनीय है कि यह अहमदनगर-बीड-परली नई रेलवे लाइन परियोजना का हिस्सा है जिसकी कुल लंबाई 261.25 किलोमीटर है। इसमें से अहमदनगर से अमलनेर तक का सेक्शन पूरा हो चुका है और इस पर डेमू ट्रेन सेवा शुरू हो गई है। पीएम मोदी द्वारा उक्त सेक्शन शुरू होने से अहमदनगर से बीड के बीच ट्रेन चलाई जा सकेगी।
यह भी पढ़ें – अदाणी की खदान पर भारी विरोध, दहेगांव गोवरी कोयला खदान प्रोजेक्ट की रोकी जनसुनवाई