अमन देवगन ने 'आजाद' के लिए लिखा आभार नोट
मुंबई: अभिनेता अमन देवगन अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित अपनी पहली फ़िल्म आज़ाद में अपनी रहस्यमयी और प्रभावशाली स्क्रीन उपस्थिति और अभिनय से लोगों का दिल जीत रहे हैं। दिल को धड़काने वाले एक्शन दृश्यों से लेकर असाधारण डांस मूव्स तक, अमन वाकई यहां छाए हुए हैं। एक गांव के भोले-भाले गोविंद के रूप में उनकी सादगी और आज़ाद के लिए उनका अटूट प्यार दिल को छू लेने वाला है।
अभिनेता ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ दिलचस्प बीटीएस तस्वीरें साझा की हैं और अब उन्होंने एक्शन एडवेंचर का हिस्सा बनने के लिए आभार व्यक्त करते हुए एक दिल को छू लेने वाला नोट लिखा है। अमन ने लिखा कि गोविंद को मुझे देने के लिए को धन्यवाद नहीं दे सकता। वह हमेशा मेरे लिए एक बहुत बड़ा हिस्सा रहेगा। हमेशा मेरे साथ रहने और हर परिस्थिति में मेरा साथ देने के लिए जानकी।
ये भी पढ़ें- ‘पद्मावत’ री-रिलीज़: रणवीर, दीपिका और शाहिद के साथ फिर गूंजेगी ऐतिहासिक गाथा
अपने दिल को छू लेने वाले अभिनय के लिए सराहना बटोर रहे अमन देवगन अपनी अगली फिल्म के लिए तैयारियों में जुट गए हैं। वह जल्द ही अपनी दूसरी फिल्म झलक की शूटिंग शुरू करेंगे। अमन देवगन और राशा थडानी की डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अजय देवगन ने भी भूमिका निभाई है।
राशा और अमन की फिल्म ‘आजाद’ बॉक्स ऑफिस में काफी संघर्ष कर रही है। अजय देवगन ने भी अपने भतीजे अमन की डेब्यू वाली फिल्म में कैमियो किया है। लेकिन इस बार अजय देवगन का भी जादू नहीं चला। यह फिल्म लगातार गिरावट की ओर जा रही है। फिल्म ने पहले दिन 1.5 करोड़ से खाता खोला था। इसने दूसरे दिन 1.3 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद से फिल्म लगातार गिरावट कर रही है।
ये भी पढ़ें- ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ के सीक्वल पर रितेश सिद्धवानी ने दिया बड़ा इशारा