2025 में खूब उछलेगा नेपोटिज्म का मुद्दा, स्टार किड्स के फिल्मों की है भरमार
Star Kids To Debut In Bollywood: साल 2025 में अजय देवगन के भांजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया। 2025 में और भी कई स्टार किड्स फिल्मों में डेब्यू करने वाले हैं। इब्राहिम अली खान से लेकर शनाया कपूर और अगस्त्य नंदा समेत अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया तक का नाम डेब्यू करने वाले स्टार किड्स की लिस्ट में शामिल है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि साल 2025 में नेपोटिज्म का मामला सोशल मीडिया पर बहस का विषय बना रहेगा।
बॉलीवुड में नेपोटिज्म की लड़ाई हमेशा ही चर्चा का विषय बन जाती है। बाहर से बॉलीवुड में किस्मत आजमाने वाले लोगों का मानना है कि नेपोटिज्म की वजह से उन्हें चांस नहीं मिलता। साल 2025 में कई स्टार किड्स एक के बाद एक फिल्मों में डेब्यू करने वाले हैं। खुशी कपूर और जुनैद खान पहले ही फिल्मों में डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन 2025 में उनकी फिल्म लवयापा चर्चा का विषय बन गई थी।
ये भी पढ़ें- Lucky Ali: मीना कुमारी के भतीजे हैं लकी अली, बदतमीजी के वजह से छोड़ दिया बॉलीवुड
संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी फिल्मों में डेब्यू करने वाली है, खबर के मुताबिक वह साउथ की फिल्म ‘वृषभ’ में नजर आएंगी। यह फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली है। इसी साल बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले इब्राहिम अली खान का नाम भी सुर्खियों में है। वह नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘नादानियां’ में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 7 मार्च को रिलीज होगी। इब्राहिम अली खान 2025 में ही रिलीज होने वाली ‘सरजमीं’ नाम की फिल्म में भी नजर आएंगे।
शाहरुख खान की बेटे आर्यन खान बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं, लेकिन वह एक्टिंग की दुनिया में अपना हाथ नहीं आजमाएंगे, वह बतौर डायरेक्ट-राइटर इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं। जल्द ही नेटफ्लिक्स पर उनकी एक वेब सीरीज रिलीज होने वाली है, जिसे खुद शाहरुख खान ने प्रोड्यूस किया है। बॉलीवुड के खिलाडी कुमार यानी अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया भी बॉलीवुड में अपना जलवा दिखाने को तैयार है, वह अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंद के साथ फिल्में ‘इक्कीस’ में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म भी 2025 में ही रिलीज होगी।