2025 में अब तक 8 बॉलीवुड फिल्में हुई रिलीज, सबके सब हुई फ्लॉप
Bollywood Flop Films of 2025: साल 2025 में बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की एक भी हिट फिल्म का खाता अभी नहीं खुला है। 2025 में अब तक रिलीज हुई बॉलीवुड की आठ फिल्मों में सब के सब फ्लॉप साबित हुई है। एक भी फिल्म अब तक अपना बजट वसूल नहीं कर पाई है। ऐसे में यह बॉलीवुड की फिल्मों के लिए बड़ी चिंता का विषय है।
साल की शुरुआत में एक नहीं बल्कि दो फिल्म रिलीज हुई रामचरण की गेम चेंजर और सोनू सूद की फतेह फिल्म 10 जनवरी को रिलीज हुई थी। फतेह फिल्म 40 करोड़ रुपए में बन कर तैयार हुई थी, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब तक 18 करोड़ रुपए ही कमा पाई है।
ये भी पढ़ें- खत्म हुआ 9 साल का सूखा, हर्षवर्धन राणे को अब मिल रहे हैं फिल्मों के ऑफर
रामचरण की गेम चेंजर 500 करोड़ के बजट की फिल्म थी, फिल्म रिलीज होने के बाद से अब तक 185 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन कर पाई है। अजय देवगन की फिल्म आजाद की अगर बात करें तो यह 80 करोड़ में बन कर तैयार हुई थी, लेकिन यह फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ रुपए की कमाई कर पाई है। वही कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी 25 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी, लेकिन यह फिल्म अब तक 21 करोड रुपए भी नहीं कमा पाई है।
स्काई फोर्स फिल्म का बजट 160 करोड़ रुपए का है जबकि यह फिल्म वर्ल्डवाइड 160 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। शाहिद कपूर की फिल्म देवा का बजट 80 करोड़ रुपए का है और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपए की ही कमाई अब तक कर पाई है।
जुनैद खान की लवयापा और हिमेश रेशमिया की बैड एस रवि कुमार को रिलीज हुए अभी सिर्फ 5 दिन हुए हैं, लेकिन 5 दिन में यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ी है। दोनों फिल्म 5 दिन में 10 करोड़ रुपए की भी कमाई नहीं कर पाई है। लवायपा करीब 50 करोड़ के बजट में बनी है तो बैडएस रवि कुमार का बजट 20 करोड़ का है। सिर्फ दो ही फिल्में अपने बजट के करीब तक पहुंचने में कामयाब हुई है, लेकिन औसत के हिसाब से देखा जाए तो यह सभी फिल्में फ्लॉप साबित हुई है।