
ईडी दफ्तर रांची
ED Investigation Ranchi: राजधानी रांची में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर में कथित मारपीट के आरोपों के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है। गुरुवार सुबह रांची पुलिस की एक टीम एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी कार्यालय पहुंची और जांच शुरू की। इस दौरान ईडी दफ्तर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई।
पेयजल विभाग के क्लर्क संतोष कुमार ने आरोप लगाया है कि ईडी के सहायक निदेशक प्रतीक और उनके सहयोगी शुभम ने उन्हें कार्यालय बुलाकर मारपीट की, सिर फोड़ दिया और सबूत मिटाने की कोशिश की। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
वहीं, ईडी के वरिष्ठ सूत्रों ने इन आरोपों को साजिश करार दिया है। ईडी का दावा है कि संतोष कुमार को कोई समन जारी नहीं किया गया था। पूछताछ के दौरान उसने खुद ही शीशे की बोतल से अपने सिर पर चोट पहुंचाई। इसके बाद ईडी अधिकारियों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। ईडी के मुताबिक, इलाज के बाद संतोष कुमार ने ब्लड प्रेशर और हाइपरटेंशन से जुड़ी समस्या का उल्लेख लिखित रूप में किया था। ईडी ने इस पूरे मामले में हाईकोर्ट का रुख करने की बात कही है।
इस बीच, बीजेपी के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर चिंता जताई है। उन्होंने लिखा कि ईडी के पास पुलिस-प्रशासन और मुख्यमंत्री से जुड़े हजारों करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार मामलों से संबंधित अहम सबूत मौजूद हैं।
रांची के एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय को @ranchipolice द्वारा घेरने की सूचना प्राप्त हो रही है। ईडी कार्यालय में मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM एवं पुलिस-प्रशासन से जुड़े हजारों करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार मामलों से संबंधित महत्वपूर्ण साक्ष्य मौजूद हैं। आशंका है कि… — Babulal Marandi (@yourBabulal) January 15, 2026
यह भी पढ़ें- 4 बार UPSC की परीक्षा में फेल, 7 साल से IPS बनकर झाड़ रहा था रौब, फिर ऐसे पकड़ा गया
आशंका है कि पुलिस कार्रवाई की आड़ में इन महत्वपूर्ण साक्ष्यों से छेड़छाड़ या उन्हें नष्ट करने की कोशिश की जा सकती है। फिलहाल, पूरे प्रकरण की जांच जारी है और पुलिस सभी पहलुओं से मामले की पड़ताल कर रही है।






