कल्पना सोरेन, हेमंत सोरेन और संतोष गंगवार, फोटो - एक्स
रांची : झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से आज यानी 6 मई को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजभवन में शिष्टाचार मुलाकात की है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को हाल के विदेश दौरे के दौरान झारखंड में औद्योगिक निवेश के लिए किए गए प्रयासों से अवगत कराया।
ध्यान देने वाली बात यह रही कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधानसभा की विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं। झारखंड में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में अधिकारियों का एक दल स्पेन और स्वीडन गया था।
लोक जनशक्ति पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज ही के दिन प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार राज के नेतृत्व में झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से राजभवन में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सरकार के मंत्री हफीजुल हसन को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने के संबंध में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपकर प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री हफीजुल हसन द्वारा हाल में दिए गए बयानों को संविधान की भावना और मर्यादा के विरुद्ध बताया और इसे सार्वजनिक जीवन और संवैधानिक पद की गरिमा के विरुद्ध बताया। इस संबंध में उन्होंने राज्यपाल से पहल करने का अनुरोध किया।
Bihar Politics: बिहार की सत्ता पर तेजस्वी का वार, क्या हाईजैक हो गए हैं नीतीश कुमार?
सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने आज राजभवन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने राज्यपाल से विश्व प्रसिद्ध छऊ नृत्य से जुड़े राष्ट्रीय नृत्य कला केंद्र, सरायकेला में रिक्त पदों पर तत्काल नियुक्ति करने का अनुरोध किया। उन्होंने सरायकेला क्षेत्र में रेलवे नेटवर्क से जुड़ी समस्याओं की ओर भी राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट कराया।