
जम्मू-कश्मीर की स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी। इमेज-सोशल मीडिया
Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर की स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी जाहिद हुसैन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। SIA ने आतंकवादी जाहिद की संपत्ति जब्त कर ली, जो अब पाकिस्तान से काम कर रहा है।
यह जांच जम्मू और कश्मीर से भागकर सीमा पार से काम कर रहे आतंकवादियों से जुड़े एक मामले से संबंधित है। हिजबुल मुजाहिदीन (HM) आतंकी जाहिद हुसैन जम्मू-कश्मीर से भाग कर पाकिस्तान चला गया है। वहीं से सीमा पार अपने आतंकी नेटवर्क की मदद कर रहा है। जाहिद हुसैन डोडा जिले के मंगोटा गांव का रहने वाला है। उसके पिता अब्दुल करीम हैं।
आतंकी जाहिद हुसैन साल 2000 में अवैध रूप से पाकिस्तान चला गया था। तब से वह सीमा पार से आतंकियों का काम कर रहा है। जाहिद हुसैन भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में शामिल है। आतंकी जाहिद की अचल संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके लिए SIA की एक टीम जाहिद हुसैन की संपत्ति की पहचान, निरीक्षण और जब्ती के लिए बुधवार को गांव मंगोटा पहुंची।
इस कार्रवाई के दौरान खेवट नंबर 130, 128 और 170 के तहत आने वाली 1 कनाल और 16 1/4 मरला जमीन की औपचारिक रूप से पहचान की गई। इसके बाद उसे कब्जे में लिया गया। अधिकारियों का कहना है कि SIA जम्मू आतंकी नेटवर्क को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। उनके गुर्गों और फंडिंग चैनलों दोनों को निशाना बना रही है। यह सुनिश्चित करते हुए कि आतंकवाद में शामिल लोगों को कड़ी कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़े।
यह भी पढ़ें: Delhi Blast: दिल्ली धमाका मामले में बड़ी कामयाबी, उमर को पनाह देने वाला डॉक्टर पकड़ा गया
बता दें कि दिल्ली लाल किला कार ब्लास्ट के बाद देश भर की जांच एजेंसियां बहुत अधिक एक्टिव हो गई हैं। इस विस्फोट का कनेक्शन जम्मू-कश्मीर से होने के कारण वहां पर जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आतंकी जाहिद हुसैन की संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई की जा रही। अलग-अलग प्रदेशों में लगातार छापेमारी हो रही है। आतंकियों से जुड़े, उनके संपर्क में आए हर किसी की जांच-पड़ताल और पूछताछ की जा रही है। अब एक दर्जन से अधिक गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।






