
दिल्ली ब्लास्ट के आतंकी का घर उड़ाने पर BJP नेता नाराज, बोले- दोधारी तलवार पर जिंदगी जी रहे कश्मीरी
Jammu Kashmir News: राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार धमाके में आत्मघाती हमलावर उमर नबी के घर को सरकार ने ध्वस्त कर दिया। घर गिराए जाने के चार दिन बाद कश्मीर घाटी के बीजेपी नेता अरशद अहमद भट ने इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा, “विध्वंस या विस्फोट समाधान नहीं हो सकते।” भट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, “आइए हम इस विध्वंस और विस्फोट की नीति को समाप्त करें और इसके बजाय आतंकवाद से निपटने के लिए सख्त और अधिक प्रभावी उपाय अपनाएं।”
भट पुलवामा के निवासी हैं और पिछले वर्ष जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में राजपोरा निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार थे। हालांकि, वे चुनाव में हार गए थे। भट ने कहा कि “किसी परिवार के एक सदस्य के बुरे कृत्य के लिए उस पूरे परिवार को कलंकित नहीं किया जा सकता।” उन्होंने कहा, “किसी आतंकवादी के पिता को आतंकवादी नहीं कहा जा सकता और न ही उसे उसके आतंकवादी बेटे के बराबर तौला जा सकता है।”
भट ने आगे कहा, “यह स्थिति परिवार के अन्य सदस्यों पर भी लागू होती है, उन्हें स्वतः ही जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।” उन्होंने जोर देकर कहा, “आतंकवाद या आतंकवादी से सख्त कानूनी कार्रवाई के माध्यम से निपटा जाना चाहिए।” भट ने कहा, “हम कश्मीरी एक जटिल परिस्थिति में जी रहे हैं। यहां तक कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के सबसे बड़े नेता शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की कब्र पर भी सुरक्षाकर्मी तैनात हैं, और मुफ्ती मोहम्मद सईद की कब्र पर भी ऐसा ही है।” उन्होंने कहा, “हम दोधारी तलवार पर जिंदगी जी रहे हैं। कोई भी मां या पिता अपने बच्चे को जल्दी मरते हुए नहीं देखना चाहता।”
यह भी पढ़ें- लाल किले से लेकर कश्मीर तक हमने मारा…दिल्ली ब्लास्ट पर पाक का बड़ा कबूलनामा, अब कूटे जाएंगे आतंकी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 14 नवंबर को पुलवामा जिले के कोइल स्थित उमर नबी के घर को सरकार ने ध्वस्त कर दिया था। उमर नबी का परिवार, जिसमें उसके माता-पिता, भाई और भाभी शामिल थे, उसी दो मंजिला घर में रहता था, जिसके सामने एक छोटा सा आंगन था। पुलवामा के अधिकारियों ने बताया था कि घर के निवासियों को बाहर निकालने के बाद उसे रातों-रात उड़ा दिया गया।






