जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी पार्टियां जुट गई है। इसी बीच आज BJP ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। जिसमें 29 नामों का ऐलान किया गया है। इस लिस्ट में दूसरे चरण के लिए 10 और तीसरे चरण के लिए 19 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के उम्मीदवारों के ऐलान को लेकर काफी विवाद हुआ।
बीजेपी द्वारा 26 अगस्त को तीन लिस्ट जारी किए गए। पहली लिस्ट में 44 नाम थे। इस लिस्ट का जमकर विरोध किया गया, जिसके बाद 15 नामों का ऐलान हुआ था। इस लिस्ट में बाद में एक नाम और जोड़ा गया। हालांकि पीछले लिस्ट के विरोध प्रदर्शन के बाद आज नई सूची जारी की गई। जिसमें 28 पुराने नाम वहीं एक वैष्णो देवी सीट से रोहित दुबे के नाम को हटाकर बलदेव राज शर्मा को टिकट दिया गया है।
दूसरे फेज में 26 सीटों पर मतदान होना है। जिसमें से 10 सीटों पर नाम की घोषणा कर दी गई है। जिसमें हब्बाकदल से अशोक भट्ट, गुलाबगढ़ से मोहम्मद अकरम चौधरी, रियासी से कुलदीप राज, श्रीमाता वैष्णो देवी से बलदेव राज शर्मा (पहले रोहित दुबे), कालाकोट- सुंदरबनी से ठाकुर रणधीर सिंह, बुधल से चौधरी जुल्फिकार अली, थन्नामंडी से मोहम्मद इकबाल मलिक, सुरनकोटे से सैयद मुश्ताक अहमद बुखारी, पुंछ हवेली से चौधरी अब्दुल गनी और मेंढर से मुर्तजा खान के नाम का ऐलान किया गया है।
यह भी पढ़ें- NC ने जारी की 32 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का भी नाम शामिल
वहीं तीसरे फेज में 40 सीटों पर चुनाव होना है। जिसमे से 19 नामों का ऐलान कर दिया गया है। जिसमें उधमपुर पश्चिम से पवन गुप्ता, चिनानी से बलवंत सिंह मनकोटिया, रामनगर से सुनील भारद्वाज, बनी से जीवन लाल, बिलावर से सतीश शर्मा, बसोहली से दर्शन सिंह, जसरोटा से राजीव जसरोटिया, हीरानगर से एडवोकेट विजय कुमार शर्मा, रामगढ़ से डॉ. देविंदर कुमार मणियाल, सांबा से सुरजीत सिंह सलाथिया, विजयपुर से चंद्र प्रकाश गंगा, सुचेतगढ़ से घारू राम भगत, आरएसपुरा जम्मू दक्षिण से डॉ. नरिंदर सिंह रैना, जम्मू पूर्व से युद्धवीर सेट्ठी, नगरोटा से डॉ. देविंदर सिंह राणा, जम्मू पश्चिम से अरविंद गुप्ता, जम्मू उत्तर से शाम लाल शर्मा, अखनूर से मोहन लाल भगत और छम्ब से राजीव शर्मा का नाम शामिल है।