
फोटो सोर्स - एक्स
पहलगाम : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई की है। यह हमला बैसरन घाटी में हुआ था, जिसमें अमरनाथ यात्रा को लेकर अलर्ट के बीच एक बड़ी साजिश रची गई थी। अब इस साजिश में शामिल दो आतंकियों पर प्रशासन और सुरक्षाबलों ने कड़ा कदम उठाते हुए एक के घर को बम से उड़ाया, तो वहीं दूसरे के घर पर बुलडोजर से चला दिया है।
इस कार्रवाई के तहत आतंकवादी आदिल हुसैन ठोक्कर के खिलाफ हुई है। सेना ने आदिल का घर बम से उड़ा दिया है, जिससे साफ संदेश गया कि अब आतंकियों और उनके मददगारों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। आदिल का घर अनंतनाग जिले के बीजबेहाड़ा के गोरी इलाके में स्थित था। वह आदिल ठोक्कर उर्फ आदिल गुर्री के नाम से भी जाना जाता है। सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी मिली थी कि आदिल पहलगाम हमले की साजिश में अहम भूमिका निभा रहा था।
पहलगाम आतंकी हमले में भारतीय सुरक्षा बल द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई, आतंकी आसिफ का घर ब्लास्ट से उड़ाया, आदिल के घर पर चला बुलडोजर। pic.twitter.com/vm4yyood6H — निशीकांत त्रिवेदी 🇮🇳 (@nishikantlive) April 25, 2025
दूसरे आतंकी आसिफ शेख के खिलाफ भी प्रशासन ने एक्शन लिया। आसिफ का घर जम्मू-कश्मीर के त्राल इलाके में था। प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर इस आतंकी का घर पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। जानकारी के अनुसार, आसिफ शेख भी हमले की योजना बनाने और उसे अंजाम देने वालों में शामिल था।
22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले में शामिल इन दोनों आतंकियों ने बाइसारन घाटी में हमला कर सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की साजिश रची थी। इस हमले के बाद पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया था और सुरक्षाबलों ने सघन सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। जांच में इन दोनों के नाम सामने आने के बाद तेजी से कार्रवाई की गई।
देश की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ अब ‘नो टॉलरेंस’ नीति पर काम हो रहा है। पहलगाम हमले के जवाब में की गई कार्रवाई सिर्फ एक जवाबी कदम नहीं, बल्कि आने वाले समय में आतंकवादियों और उनके समर्थन करने वालों के लिए चेतावनी है। अब आतंक फैलाने वालों की जड़ तक सफाई की जा रही है, चाहे वे किसी भी जिले, इलाके या गुट से हों।






