शहजाद पूनावाला ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना (सोर्स:-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की राजनीति में इन दिनों जबरदस्त गर्माहट देखने को मिल रही है। हाल ही में टीएमसी सांसद जवाहर सरकार ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को पत्र लिखा जिसमें उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता और राजनीति से इस्तीफा देने का प्रस्ताव रखा। सासंद जवाहर सरकार ने इस्तीफा देने का कारण ममता सरकार की लापरवाही बताया था।
सांसद जवाहर सरकार के इस्तीफे को आधार बनाकर अब बीजेपी टीएमसी पर हमलावर हो रही है। बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता शजहाद पूनावाला ने सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि जवाहर सरकार ने टीएमसी की पोल खोल दी है। जिसको लेकर टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी जवाहर सरकार पर इस्तीफे का दबाव बना रही हैं।
ये भी पढ़ें:-कोलकाता कांड पर खफा TMC सांसद जवाहर सरकार ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा, खोली पार्टी की असलियत
जवाहर सरकार के इस्तीफे को आधार बनाकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि जवाहर सरकार ने अपने पत्र में टीएमसी के अंदर की गंदगी, भ्रष्टाचार और तानाशाही रवैये को उजागर किया है। ‘टीएमसी का मतलब है बहुत ज्यादा भ्रष्टाचार।
जवाहर सरकार के पत्र में क्या था
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीएमसी सांसद जवाहर सरकार ने रविवार को सीएम ममता बनर्जी को पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने और राजनीति छोड़ने के अपने फैसले के बारे में बताया था। जवाहर सरकार ने उस पत्र दर्शाया था कि में पार्टी के नेताओं का एक वर्ग भ्रष्टाचार में लिप्त है। साथ ही शीर्ष नेतृत्व उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इन सब कारणों से उन्होंने यह फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें:-जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की छठी सूची, लिस्ट में 5 मुस्लिम उम्मीदवारों के नाम
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने टीएमसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जवाहर सरकार के पत्र से साफ पता चलता है कि ममता बनर्जी सरकार ने पश्चिम बंगाल के हर संस्थान में भ्रष्टाचार किया है। राज्य में भ्रष्टाचार पर सवाल उठाने वालों को परेशान किया जाता है और चुप करा दिया जाता है।