फ्लाइट क्रू (फोटो-सोशल मीडिया)
मुंबईः एयर इंडिया की दुखद और डरावनी खबरों के बीच एक सुखद खबर सामने आई है। विदेश से मुंबई आ रहे एक एयर इंडिया के यात्री विमान में आसाधारण व इमोशनल कर देने वाली घटना घटी है। मिली जानकारी के अनुसार मस्कट से मुंबई आ रही फ्लाइट में उड़ान के दौरान एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। जब महिला को प्रसव पीड़ा हुई तो एयरलाइंस के स्टाफ ने महिला की हर संभव मदद की। जिससे बच्चे की नॉर्मल डिलीवरी संभव हो पायी। ये आसाधारण घटना मानवता की मिसाल के तौर पर वर्षों तक याद की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार, जैसे ही महिला के प्रसव पीड़ा की सूचना एयरलाइंस के क्रू को मिली। उन्होंने तुरंत अपनी ट्रेंड मेडिकल ट्रेनिंग के अनुसार काम करना शुरु कर दिया। इस दौरान विमान में मौजूद एक नर्स ने महिला की मदद की, जिससे सेफ प्रसव संभव हो पाया। बच्चे के पैदा होने के तक एयरलाइंस की टीम ने फुल सपोर्ट किया। साथ ही धैर्य और साहस का परिचय भी दिया।
बच्चे के पैदा होने के कुछ समय बाद प्लेन मुंबई पहुंच गया। वहीं पायलटों ने ट्रैफिक कंट्रोल को पूरे मामले की जानकारी दी। साथ ही प्राथमिक लैंडिंग की अनुमति मांगी। साथ रनवे के पास एंबुलेंस की व्यवस्था करने को कहा। इसके बाद जैसे ही प्लेन मुंबई में लैंड हुआ। सबसे पहले नवजात शिशु और मां को एंबुलेंस से पास के आस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इसके अलावा एयरलाइन की एक महिला कर्मचारी को भी साथ अस्पताल भेजा गया, ताकि किसी जरूरत पर महिला को मदद मिल सके।
ये भी पढ़ें- तूफान, बेमौसम बारिश से फसलें तबाह, किसानों ने मंत्री शिवराज सिंह से मांगी मदद
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस पूरे समन्वय को “टीमवर्क और करुणा की मिसाल” करार दिया है। फ्लाइट के अंदर मौजूद क्रू, ग्राउंड स्टाफ, मेडिकल टीम और एयरपोर्ट अधिकारियों के बीच बेहतरीन तालमेल का नमूना देखने को मिला। इस आपात स्थिति को पूरी टीम ने मिलकर खुशी में बदल दिया। एयरलाइन की तरफ से बताया गया कि मुंबई स्थित थाईलैंड वाणिज्य दूतावास से संपर्क कर लिया गया है, ताकि मां और बच्चे को उनके देश वापसी में कोई कठिनाई न हो।