
बरखा त्रेहान (सोर्स- सोशल मीडिया)
Barkha Trehan: उन्नाव रेप केस की पीड़िता अपनी मां के साथ आज दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने जंतर-मंतर पहुंची। भारी भीड़ के बीच लोगों ने कोर्ट के आदेश का विरोध किया और आरोपी कुलदीप सेंगर के खिलाफ नारे लगाए। हालांकि, जब एक महिला रेप के दोषी पूर्व बीजेपी नेता के समर्थन में आगे आई तो लोग हैरान रह गए।
इस महिला ने न केवल रेप हाथों में तख्ती लिए रेप मामले में अदालत से दोषी ठहराए जा चुके कुलदीप सेंगर के विरोध में नहीं बल्कि समर्थन में नारे भी लगाए। जिसके बाद चौरतरफा यह हलचल मच गई। हर तरफ से ये सवाल उठने लगा कि आखिर यह महिला कौन है? लेकिन अब इस महिला के बारे में पता चल गया है।
कुलदीप सेंगर के सपोर्ट में सामने आई महिला उनकी अकेली सपोर्टर थी। यह महिला कोई और नहीं बल्कि पुरुष ‘आयोग’ की चेयरपर्सन बरखा त्रेहान हैं। उनके साथ कुछ और लोग भी थे। इस दौरान, पीड़िता का सपोर्ट कर रहे प्रदर्शनकारियों और सेंगर का सपोर्ट कर रहे ‘मेन्स कमीशन’ के सदस्यों के बीच तीखी बहस और झड़प भी हुई।
दिल्ली की महिला एक्टिविस्ट योगिता भयाना ने कहा कि कुलदीप सिंह सेंगर के सपोर्ट में सिर्फ एक महिला सामने आई है। “मुझे लगता है कि वह मानसिक रूप से ठीक नहीं है और उसे इलाज की जरूरत है। वह कुलदीप सिंह सेंगर का सपोर्ट करने वाली पहली और आखिरी महिला होगी।”
#WATCH | Delhi | A spat broke out between people supporting the victim of the 2017 Unnao Rape Case, protesting outside Jantar Mantar against Delhi High Court’s order suspending the life sentence of the convict Kuldeep Singh Sengar, and members of ‘Purush Aayog’ supporting Sengar. pic.twitter.com/IjXHwJoImC — ANI (@ANI) December 28, 2025
भयाना ने जोर देकर कहा, “हम बिना सबूत के बात नहीं कर रहे हैं। वह एक दोषी रेपिस्ट है जिसे पहले ही सज़ा मिल चुकी है। हम उसे मिली जमानत और उसकी सजा पर रोक के खिलाफ विरोध कर रहे हैं।” अपनी चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, “ज़रा सोचिए कि यह सब पीड़िता के लिए कितना मनोबल गिराने वाला होगा।”
उन्नाव रेप केस अब भारत के सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। इस मामले में अगली सुनवाई सोमवार को होगी। कोर्ट की कॉज़ लिस्ट के मुताबिक, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) सूर्यकांत, जस्टिस जे.के. माहेश्वरी और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की तीन जजों की वेकेशन बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी।
यह भी पढ़ें: बेबस मां, बुलंद हौसले और इंसाफ की जंग, उन्नाव रेप पीड़िता के प्रदर्शन में लगे BJP जिंदाबाद के नारे
सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट अंजलि पटेल और पूजा शिल्पकार द्वारा दायर एक अलग याचिका पर भी सुनवाई करेगा। यह याचिका भी हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देती है और इस पर तुरंत रोक लगाने की मांग करती है। यह देखना दिलचस्प होगा कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में क्या फैसला लेता है।






