Photo: ANI/ Twitter
मुंबई: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट के नेता आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने शनिवार को कहा कि जिस दिन हम सत्ता में होंगे, सबसे पहला काम यह करेंगे कि जिसने भी मुंबई (Mumbai) को लूटा है, उसे सलाखों के पीछे डालेंगे। उन्होंने कहा कि आपने मुंबई (बीएमसी) के खिलाफ एसआईटी का आदेश दिया है। साथ ही आप ठाणे, नासिक और पुणे के खिलाफ भी ऐसा ही करें। मैं आपको चुनौती देता हूं कि आपको हर जगह केवल भ्रष्टाचार मिलेगा।
दक्षिण मुंबई में महानगर पालिका मुख्यालय के बाहर एक रैली को संबोधित करते हुए आदित्य ठाकरे ने नगर निकाय की पक्की सड़क बनाने, बजरी, फर्नीचर एवं सैनेटरी पैड की खरीद में कथित अनियमितताओं का आरोप लगाया। पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि इस महानगर को लूटा जा रहा है क्योंकि एकनाथ शिंदे सरकार पिछले एक साल से बस घोटालों में लगी है।
Mumbai, Maharashtra | The day we are in power, the first thing that we will do is that whoever looted Mumbai, will be put behind bars. You have ordered an SIT against Mumbai (BMC), and do the same against Thane, Nashik & Pune. I challenge you that you will find only corruption… pic.twitter.com/qfclBZW3dx
— ANI (@ANI) July 1, 2023
आदित्य ठाकरे ने कहा कि आप मुझे पप्पू कहते हैं, यह पप्पू आपको चुनौती दे रहा है मैं आपके किसी भी हमले के लिए तैयार हूं। आदित्य ने एक सवाल भी किया कि क्या आप मुंबईकरों के लिए काम कर रहे हैं या इस भ्रष्ट सरकार के लिए?
शिंदे सरकार पिछले साल जून में बनी थी । बीएमसी में 2022 के प्रारंभ में चुनाव होना था लेकिन नहीं हुआ और अब वह प्रशासक के अधीन है। आदित्य ठाकरे ने कहा कि वह महानगर पालिका में कथित अनियमितताओं की लोकायुक्त जांच की मांग करने के लिए राज्यपाल रमेश बैस से मिलेंगे।
शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गठबंधन सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा , ‘‘ मुंबई में काम नहीं हो रहा है। कभी ऐसी गंदी राजनीति नहीं देखी… पार्टियों से लोगों को तोड़ना।” भ्रष्टाचार में कथित रूप से शामिल बीएमसी अधिकारियों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ आपकी फाइल तैयार है। जिस दिन हम सरकार बनायेंगे, उसी दिन हम और पुलिस आपको आपकी जगह दिखा देगी। मुंबई को मत लूटिए। यह हमारा शहर है।”
पूर्व पर्यावरण मंत्री ठाकरे ने शिवसेना-भाजपा को चुनाव में उनकी पार्टी का मुकाबला करने की चुनौती दी। बीएमसी प्रमुख आई एस चहल पर निशाना साधते हुए ठाकरे ने कहा, ‘‘ फिलहाल समितियां, पार्षद, अध्यक्ष और महापौर नहीं हैं । प्रशासक को जब सरकार बुलाती है तो त्वरित कार्रवाई करते हैं लेकिन उन्हें लोगों की फिक्र नहीं है।” चहल फिलहाल राज्य सरकार द्वारा नियुक्त प्रशासक के रूप में बीएमसी की अगुवाई कर रहे हैं।
ठाकरे ने दावा किया कि बिल्डरों और ठेकेदारों का राज्य /बीएमसी द्वारा खूब आवभगत की जा रही है। उन्होंने नासिक, नागपुर और ठाणे में नगर निकायों के कामकाज की जांच की भी मांग की। शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे की अगुवाई में मेट्रो सिनेमा से शुरू हुए मार्च का समापन महानगर पालिका मुख्यालय हुआ। इसके बाद हुई रैली में शिवसेना यूबीटी के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने भी भाषण दिया।
विधायक सुनील प्रभु ने कहा कि बीएमसी में भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘जनाक्रोश’ है। बीएमसी पर 1997-2022 तक अविभाजित शिवसेना का नियंत्रण था। उसकी आमसभा का कार्यकाल मार्च, 2022 में समाप्त हो गया। चूंकि नया चुनाव नहीं हुआ, इसलिए बीएमसी पर अब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार द्वारा नियुक्त प्रशासक का नियंत्रण है। (भाषा इनपुट के साथ)