कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) बुधवार को एक सड़क हादसे में जख्मी हो गईं है। कार ड्राइवर द्वारा अचानक ब्रेक लगाने के बाद बनर्जी के माथे पर चोट लगी। यह हादसा बर्धमान जिले में हुआ है, जहां वह प्रशासनिक समीक्षा बैठक में भाग लेने गई थी।
बता दें कि जब यह घटना घटी तब ममता बनर्जी कार में ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठी थीं। उनके काफिले के सामने अचानक एक गाड़ी आ गई थी, जिसके चलते ड्राइवर को अचानक ब्रेक लगाना पड़ा। खराब मौसम की वजह से मुख्यमंत्री को कोलकाता लौटने के लिए हेलीकॉप्टर के बजाय सड़क मार्ग का सहारा लेना पड़ा।
STORY | Mamata suffers injury after her car halts suddenly to avoid collision with vehicleREAD | https://t.co/ykj6tAIaqw
यह पहली बार नहीं है जब ममता बनर्जी हादसे में घायल हुईं हो। इससे पहले पिछले साल यानी 2023 के जून में, सिलीगुड़ी के सेवोके एयरबेस पर उनके हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग के बाद मुख्यमंत्री के बाएं पैर में चोट लग गई थी।
TMC पश्चिम बंगाल में अकेले लड़ेगी लोकसभा चुनाव
इससे पहले आज दिन में ममता बनर्जी ने कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका दिया। उन्होंने कहा कि TMC पश्चिम बंगाल में आगामी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी के साथ मेरी कोई चर्चा नहीं हुई। मैंने हमेशा कहा है कि बंगाल में हम अकेले लड़ेंगे। मुझे इसकी चिंता नहीं है कि देश में क्या किया जाएगा, लेकिन हम एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है और बंगाल में हम अकेले ही BJP को हराएंगे।” उन्होंने कहा, “मैं भारत गठबंधन का हिस्सा हूं। राहुल गांधी की न्याय यात्रा हमारे राज्य से गुजर रही है लेकिन हमें इसके बारे में सूचित नहीं किया गया है।”
West Bengal CM Mamata Banerjee says “I had no discussions with the Congress party. I have always said that in Bengal, we will fight alone. I am not concerned about what will be done in the country but we are a secular party and in Bengal, we will alone defeat BJP. I am a part of… pic.twitter.com/VK2HH3arJI— ANI (@ANI) January 24, 2024
West bengal chief minister mamata banerjee injured in road accident injury on forehead