मौसम का हाल ( सौ. फ्रीपिक)
Weather Forecast: देशभर में दिवाली का जश्न मनाया जा रहा है, इसके साथ ही नवंबर के महीने की भी शुरुआत हो चुकी है। लेकिन फिर भी मैदानी इलाकों में ठंड देखने को नहीं मिली है। कुछ पहाड़ी इलाकों को छोड़कर अभी भी ज्यादातर जगहों पर गर्मी और तेज धूप का सिलसिला जारी है। पिछले साल दिवाली तक ठंड महसूस होने लगी थी लेकिन इस बार मौसम का मिजाज कुछ अलग है। दिल्ली एनसीआर में भी दिन के समय धूप निकलने की वजह से गर्मी लोगों को परेशान करती है। मौसम विभाग ने आज यानी 01 नवंबर 2024 भारत के कुछ राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं ज्यादातर जगहों पर तापमान सामान्य रहने के आसार हैं।
Rainfall Warning : 01st November 2024
वर्षा की चेतावनी : 01st नवंबर2024#rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #tamilnadu #karnataka #kerala@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts@tnsdma @KarnatakaSNDMC @KeralaSDMA pic.twitter.com/Ogq9pHFc0x— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 31, 2024
मौसम विभाग के अनुसार केरल और माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी व कराईकल और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक की कुछ जगहों पर भारी वर्षा हो सकती है। जिसके चलते राज्य में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं तमिलनाडु के कुछ जिलों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक इन राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, कल यानी 02 नवंबर को केरल व माहे, तमिलनाडु और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में बारिश होने की संभावना जताई गई है।
दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का कहर शुरू हो चुका है। दिल्ली और नोएडा में आप सुबह शाम धुंध की चादर साफ देख सकते हैं। जानकारी के अनुसार आज हवा की स्थिति खराब स्तर पर पहुंच सकती है। वहीं, मौसम की बात करें तो आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री तक रह सकता है। बताया जा रहा है कि आज आसमान साफ रह सकता है। इसके अलावा कुछ इलाकों में धुंध देखने को मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: जन्मदिन विशेष: VVS Laxman की वो एतिहासिक पारी जिसके वजह से हो गए वेरी-वरी स्पेशल
दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश और बिहार में आज मौसम साफ रहने के अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में आने वाले तीन दिनों तक मौसम साफ रह सकता है। इसके अलावा बिहार के कुछ इलाकों में मौसम करवट ले सकता है। बिहार में एक दो दिनों के अंदर हल्की ठंड का असर देखने को मिल सकती है।