
फिर मैदान में उतरेंगे विजय...करूर भगदड़ के बाद आज होगी पहली रैली, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
TVK Chief and Actor Vijay Public Rally: अभिनेता से नेता बने थलापति विजय आज पुडुचेरी में अपनी पार्टी तमिलागा वेट्ट्री कझागम (TVK) के तहत एक बड़ी जनसभा करने जा रहे हैं। यह उनकी पहली बड़ी जनसभा होगी, जो सितंबर में करूर भगदड़ के बाद आयोजित हो रही है। पार्टी ने स्पष्ट किया है कि यह कोई रोड शो नहीं होगा, बल्कि सिर्फ एक सभा होगी, और विजय अपनी कैंपेन बस की छत से ही लोगों को संबोधित करेंगे। पार्टी के एक सदस्य ने बताया कि विजय की बस पहले ही चेन्नई से रवाना हो चुकी है और वह बस की छत से भाषण देंगे।
पुडुचेरी पुलिस ने पहले संकरी सड़कों के कारण रोड शो की अनुमति देने से इनकार कर दिया था, लेकिन अब इस सभा को कुछ शर्तों के साथ मंजूरी दे दी गई है। सभा में सिर्फ 5,000 लोग ही शामिल हो सकेंगे, और एंट्री केवल TVK द्वारा जारी किए गए QR कोड वाले इनवाइट से होगी।
तमिलनाडु से बाहर के लोग सभा में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। सुरक्षा के लिहाज से 800 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, और सभा स्थल पर 500-500 लोगों की क्षमता वाले अलग-अलग एनक्लोजर बनाए गए हैं। सभा स्थल पर नए CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि पीने का पानी, शौचालय और एम्बुलेंस जैसी सुविधाएं TVK को स्वयं मुहैया करनी होंगी। पार्टी ने अपने समर्थकों से अपील की है कि वे गर्भवती महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और दिव्यांगजन सुरक्षा कारणों से सभा में शामिल न हों। इसके अलावा, कार्यकर्ताओं से यह भी अनुरोध किया गया है कि वे इमारतों, पेड़ों और ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ने या विजय की गाड़ी के पीछे-पीछे चलने से बचें।
यह भी पढ़ें- अब राहुल गांधी की बारी…वंदे मातरम् के बाद SIR पर ‘महाबहस’, लोकसभा में आज होगी चर्चा
करूर भगदड़ में 41 लोगों की मौत हो जाने के बाद, यह विजय का पहला बड़ा आउटडोर कार्यक्रम है। उस हादसे की CBI जांच अभी भी जारी है। सभा सुबह 11 बजे शुरू होगी और 12:30 बजे तक समाप्त हो जाएगी। इसके बाद विजय इस महीने के अंत में तमिलनाडु में एरोड से अपने राज्यव्यापी दौरे को फिर से शुरू करेंगे।






