#WATCH | Uttarkashi tunnel rescue | Ambulances seen at the site of rescue. Army, SDRF and all other agencies at the site.
As per the latest update, pipe has been inserted upto 55.3 metres. pic.twitter.com/DsD4aJNpiH
— ANI (@ANI) November 28, 2023
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Visuals from the Silkyara tunnel where the operation to rescue 41 workers is ongoing.
First visuals of manual drilling ongoing inside the rescue tunnel. Auger machine is being used for pushing the pipe. So far about 2 meters of… pic.twitter.com/kXNbItQSQR
— ANI (@ANI) November 28, 2023
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Visuals from the Silkyara tunnel where the operation to rescue 41 workers is ongoing.
Manual drilling is going on inside the rescue tunnel and auger machine is being used for pushing the pipe. As per the last update, about 2… pic.twitter.com/26hw32fChI
— ANI (@ANI) November 28, 2023
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Vertical drilling underway at the site of the rescue of 41 workers. pic.twitter.com/DQTFHDtIIq
— ANI (@ANI) November 26, 2023
रैट माइनर्स क्या है
रैट माइनर्स एक चूहे की तरह जमीन के अंदर जहां कम जगहों पर सकरी सुरंग बनाकर काम करने में माहिर होते हैं। सिलक्यारा टनल में फंसे हुए मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए अब इन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये लोग खुदाई के लिए किसी आधुनिक बड़ी मशीनों का प्रयोग नहीं करते हैं बल्कि उसकी जगह पर हथौड़ा, साबल और फावड़ा जैसी अन्य चीजों का प्रयोग करते हैं। हथौड़े और छेनी की मदद से कम जगह में भी बड़ी आसानी से खुदाई करते हैं। इस दौरान जैसे जैसे मलबा निकलता है उसे बहार फेंक आगे बढ़ते हैं। साल 2018 में मेघायल की एक खदान में 15 मजदुर फंस गए थे उस वक्त भी इसी की मदद लेनी पड़ी थी।
गौरतलब हो कि लंबवत और हाथ से क्षैतिज ड्रिलिंग दो विधियां हैं, जिन पर इस समय ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। सुरंग के बारकोट छोर से क्षैतिज ड्रिलिंग जैसे अन्य विकल्पों पर भी काम किया जा रहा है। सुरंग में फंसे श्रमिकों तक पहुंचने के लिए कुल 86 मीटर लंबवत ड्रिलिंग की जाएगी। इसके तहत 1.2 मीटर व्यास की पाइप को लंबवत तरीके से सुरंग के ऊपर से नीचे की ओर डाला जाएगा। फंसे हुए मजदूरों तक पहुंचने के लिये इस दूसरे विकल्प के रूप में रविवार से इसपर काम शुरू किया गया।