प्रतीकात्मक फोटो, सोर्स- AI
Weather Update: 21 अक्टूबर 2025 को दिवाली के अगले दिन देश के मौसम में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर और बढ़ सकता है, जबकि बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती दबाव के कारण अंडमान-निकोबार में भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट है।
देश की राजधानी नई दिल्ली का मौसम दिवाली के अगले दिन यानी मंगलवार को थोड़ा बदला-बदला नजर आएगा। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है, और दीपावली के अगले दिन प्रदूषण का लेवल और अधिक बढ़ सकता है। तापमान में कोई अधिक बदलाव आने की संभावना नहीं है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सुबह के वक्त धुंध देखने को मिलेगी। दिल्ली में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती दबाव बनने के कारण अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के लिए चक्रवात का अलर्ट जारी किया है। यह दबाव 21 अक्टूबर से जोर पकड़ने का अनुमान है। इस मौसमी गतिविधि की वजह से क्षेत्र में 23 अक्टूबर तक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। निकोबार द्वीप समूह में कुछेक स्थानों पर भारी बारिश (7 से 11 सेंटीमीटर) होने की आशंका है।
खराब मौसम के मद्देनजर स्थानीय बंदरगाहों के लिए चेतावनी जारी की गई है। 21, 22 और 23 अक्टूबर को अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में कुछ जगहों पर 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है।
22 से 23 अक्टूबर तक अंडमान सागर में हवा की रफ्तार 35-45 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 55 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले पांच दिनों में समुद्री स्थिति खराब रहने का अनुमान है। मछुआरों को सलाह दी जाती है कि वे 24 अक्टूबर तक अंडमान सागर और अंडमान एवं निकोबार तट के आसपास समुद्र में न जाएं।
मौसम विभाग ने तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। इरोड, नीलगिरि, कोयंबटूर, तिरुपुर, डिंडीगुल, थेनी, मदुरै, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, शिवगंगा, पुदुकोट्टई, तंजावुर, तिरुवरूर, कराईकल, मइलादुथुराई, विल्लुपुरम, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, कुड्डालोर और नागपट्टिनम जैसे स्थानों के कुछ हिस्सों में 64.5 मिलीमीटर से लेकर 111.5 मिलीमीटर तक बारिश होने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने बनाई इमरती और लड्डू, मिठाई वाले की इस बात पर मुस्कुरा उठे कांग्रेस नेता
21 अक्टूबर 2025 को अन्य प्रमुख शहरों का अनुमानित अधिकतम और न्यूनतम तापमान इस प्रकार रहने की उम्मीद है- मुंबई (36°C/25°C), कोलकाता (36°C/25°C), चेन्नई (32°C/27°C), लखनऊ (31°C/22°C), पटना (32°C/22°C), रांची (30°C/21°C), भोपाल (30°C/20°C), जयपुर (31°C/19°C), शिमला (19°C/09°C), और श्रीनगर (23°C/09°C)।