प्रतीकात्मक तस्वीर, फोटो: सोशल मीडिया
IMD Today Weather Update: दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कई राज्यो में 26 अगस्त तक तेज बारिश की संभावना जताई है।
देश के पश्चिमी और पूर्वोत्तर हिस्सों में मानसून अपनी रफ्तार पकड़े हुए है। महाराष्ट्र, असम और मणिपुर में कई इलाकों में लगातार भारी बारिश दर्ज की जा रही है। मेघालय के पहाड़ी इलाकों में भी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और गुजरात में आज भीषण बारिश की चेतावनी दी है। पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी अगले 24 घंटे में तेज बरसात होने की संभावना जताई गई है।
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी अगले सात दिनों तक भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। इन पहाड़ी इलाकों में पहले से ही कई जगह भूस्खलन और सड़क अवरोध जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं। मौसम विभाग ने स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने और आपदा प्रबंधन की तैयारी करने की सलाह दी है।
दिल्ली और आसपास के इलाकों में पिछले कई दिनों से उमस और गर्मी का कहर जारी है। दिन में धूप और हल्की गर्म हवाओं ने लोगों को परेशान किया हुआ है। हालांकि, दोपहर और शाम के समय बादल छाने और हल्की बूंदाबांदी की संभावना बनी रहती है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में 27 अगस्त तक गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इससे कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है।
उत्तर प्रदेश में भी गर्मी और उमस लोगों के लिए चुनौती बनी हुई है। पिछले एक हफ्ते से लगातार बढ़ते तापमान और नमी के कारण आमजन परेशान हैं। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि 25 अगस्त तक पूर्वी और पश्चिमी यूपी में तेज बारिश होगी। इस बारिश से लोगों को उमस और गर्मी से काफी हद तक राहत मिल सकती है। आज प्रयागराज समेत कई जिलों में बारिश हुई।
2 DAY’S WEATHER FORECAST AND WARNINGS OF UTTAR PRADESH DATED 22.08.2025 pic.twitter.com/hVvRv5QNpB
— मौसम केंद्र, लखनऊ – IMD Uttar-Pradesh (@CentreLucknow) August 22, 2025
बिहार में आज मौसम करवट ले सकता है। विभाग का अनुमान है कि 23 अगस्त को कई इलाकों में भारी बारिश होगी। इससे जहां लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिलेगी वहीं निचले इलाकों और शहरी क्षेत्रों में जलभराव की समस्या भी खड़ी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: TIK TOK की भारत में वापसी पर सरकार ने दी सफाई, कांग्रेस का आरोप, ‘चीन के साथ शहादत का सौदा’
कुल मिलाकर, देशभर में इस समय मानसून सक्रिय है। पश्चिमी भारत, पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट है, जबकि दिल्ली, यूपी और बिहार जैसे मैदानी इलाकों में लोग गर्मी और उमस से जूझ रहे हैं। आने वाले 3-4 दिन देश के कई हिस्सों के मौसम का रुख बदल सकते हैं।