तेलंगाना फैक्ट्री ब्लास्ट (Image- Social Media)
हैदराबाद : तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे ने पूरे देश को हिलकर रख दिया। यहां की केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट में 39 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। पशामैलारम इंडस्ट्रियल एरिया स्थित केमिकल प्लांट Sigachi Industries में ये ब्लास्ट सोमवार को हुआ था। पहले 10 लोगों के घायल होने की खबर आई थी। फिर 13 मौतों की खबर सामने आई और अब तक 39 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई। बताया जा रहा है कि अभी मौतों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है क्योंकि कई लोग अब भी घायल हैं।
सोमवार सुबह 8:15 से 9:35 के बीच फैक्ट्री में जोरदार ब्लास्ट हुआ। धमाके के बाद फैक्ट्री का एक बड़ा हिस्सा ढह गया और आग लग गई। आग लगने के बाद कई टीमें तत्काल मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया। हादसा इतना भयंकर था कि बचाव कार्य 24 घंटे से लगातार चल रहा है।
फायर ब्रिगेड को सुबह करीब 9:37 बजे आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद पाटनचेरु, संगारेड्डी, कुकटपल्ली, मधापुर, जीदीमेटला तथा राजेंद्रनगर से 11 फायर इंजन मौके पर भेजे गए। इन फायर इंजनों ने आग बुझाने का काम किया।
स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड के अलावा NDRF और SDRF की टीमें भी मौके पर पहुंचीं। आग बुझाने के लिए दो रोबोट का भी इस्तेमाल किए गए। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने सोमवार शाम तक आग पर काबू पाया। मंगलवार को भी मलबे में दबे लोगों की तलाश जारी है।
हिमाचल में हाहाकार! मंडी में 5 जगह फटा बादल, व्यास नदी ने लिया रौद्र रूप- Videos
फैक्ट्री के आसपास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि सुबह का वक्त होने की वजह से फैक्ट्री में काम करने के लिए काफी मजदूर पहुंच गए थे। प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हादसे के आसपास वाली पूरी जगह को खाली कराया। हादसे के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया और मजदूरों के बीच चीख पुकार मच गई थी। आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है।