एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर एबी डिविलियर्स का बयान (फोटो- सोशल मीडिया)
Asia Cup Trophy Controversy: एशिया कप की ट्रॉफी को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी अपनी जिद पर अड़े हुए हैं और लगातार ट्रॉफी को लेकर अपना पक्ष रख रहे हैं। दूसरी ओर, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी स्पष्ट कर दिया है कि उनका रुख क्या है और ट्रॉफी से जुड़े मामले में किसी भी समझौते के लिए तैयार नहीं हैं। इस विवाद ने क्रिकेट जगत में हलचल पैदा कर दी है और फैंस के बीच भी इसे लेकर चर्चा जारी है।
इसी बीच साउथ अफ्रीका के पूर्व स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट और राजनीति को हमेशा अलग रखा जाना चाहिए और दोनों का आपस में मिलना खेल के लिए नुकसानदेह है। एबी ने बताया कि फाइनल मैच के बाद ट्रॉफी को लेकर जो ड्रामा हुआ, वह काफी निराशाजनक था। उनका मानना है कि खिलाड़ियों और खेल के प्रति सम्मान बनाए रखना सबसे महत्वपूर्ण है और इस तरह के विवाद खेल की भावना के खिलाफ हैं।
साउथ अफ्रीका के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि “शायद टीम इंडिया ट्रॉफी देने वाले से खुश नहीं थी। मेरे हिसाब से यह सबकुछ स्पोर्ट्स में नहीं होना चाहिए। राजनीति को एक तरफ रखना चाहिए। खेल एक चीज है। इससे मिली कामयाबी का लुफ्त उठाना चाहिए। यह सब कुछ देखकर अच्छा नहीं लगा।”
इसके आगे एबी ने कहा- “हालांकि मुझे उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच भविष्य में जल्द ही सब बातें ठीक हो जाएंगी। इसकी वजह से खेल, खिलाड़ी और क्रिकेटर्स काफी मुश्किलों में आ जाती हैं। इसी कारण मुझे इन सभी चीजों को देखकर नफरत होती है। वो सब कुछ काफी अजीब था।”
वहीं, एबी डिविलियर्स टीम इंडिया की तारीफ करने में भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने कहा कि “यह सबकुछ छोड़कर क्रिकेट पर ध्यान देते हैं। भारतीय टीम ने काफी ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही है। टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए भीरतीय टीम के पास काफी अच्छे टैलेंट मौजूद हैं, जो कि बड़े पलों पर बेहतरीन खेल दिखाने की क्षमता रखते हैं।”
ये भी पढ़ें: नामीबिया ने टी-20 विश्व कप के लिए किया क्वालीफाई, ग्लोबल मंच पर टीम दमदार प्रदर्शन के लिए बेताब
पूर्व साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने एशिया कप 2025 फाइनल मुकाबले के हीरे तिलक वर्मा की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि “इस तरह के प्लेयर्स (तिलक वर्मा) को खेलते हुए देखना ही मुझे बहुत पसंद आता है। ऐसे बल्लेबाज स्तिथि और कंडिशन के हिसाब से खुद को ढाल लेते हैं।”