RJD नेता तेजस्वी यादव (सौजन्य IANS)
Tejashwi Yadav Raised Questions On Election Commission:पूर्व उपमुख्यमंत्री और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पहले चुनाव आयोग द्वारा जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नाम ना होने का दावा किया था। अब तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए EPIC नंबर (मतदाता पहचान पत्र संख्या) बदलने की बात कही है। उन्होंने इस एक साजिश बताया है।
राजद नेता तेजस्वी यादव का कहना है कि, ‘अगर मेरा EPIC नंबर बदला जा सकता है, तो फिर कितने लोगों के EPIC नंबर बदले गए होंगे? ये सवाल हम चुनाव आयोग से पूछ रहे हैं। ये वोटर लिस्ट से नाम काटने की एक साज़िश है।’ तेजस्वी ने आगे कहा कि यह सिर्फ एक तकनीकी त्रुटि नहीं हो सकती, बल्कि इसके पीछे एक बड़ा षड्यंत्र हो सकता है जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने चुनाव आयोग से मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।
बता दें कि एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजद तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि मेरा नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है। उन्होंने ने मीडिया के सामने चुनाव आयोग के पोर्टल पर अपना ECIP नंबर (मतदाता पहचान पत्र संख्या) डालकर सर्च किया तो नो रिकॉर्ड फाउंड लिखकर आया। इसके बाद तेजस्वी ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘हमारे सवाल से चुनाव आयोग बच क्यों रहा है? ट्रांसपेरेंसी क्यों नहीं रख रहे हैं? बूथ वाइज लिस्ट पॉलिटिकल पार्टियों को दिया जाय।’ उनका कहना है कि मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। अब मैं चुनाव कैसे लडूंगा? तेजस्वी ने दावा किया है कि उन्होंने एसआईआर के दौरान गणना प्रपत्र भी भरा था; इसके बावजूद भी नाम काटा गया है।ब
यह भी पढ़ें : ‘क्या तेजस्वी भी राहुल की राह पर चल पड़ें…’, रविशंकर प्रसाद का तेजस्वी पर हमला
चुनाव आयोग ने मामले में संज्ञान लेते हुए कहा कि, ‘हमारे संज्ञान में आया है कि तेजस्वी यादव ने एक शरारतपूर्ण दावा किया है कि उनका नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में नहीं है। उनका नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में क्रमांक 416 पर दर्ज है। इसलिए यह दावा कि उनका नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल नहीं है, झूठा और तथ्यात्मक रूप से गलत है।’
बता दें कि, तेजस्वी यादव के इस दावे के बाद पटना जिला प्रशासन ने बाकायदा मतदाता सूची का वह प्रारूप भी जारी किया है, जिसमें तेजस्वी की फोटो के साथ उनका नाम, उम्र, पिता का नाम, मकान संख्या दर्ज है। पटना जिला प्रशासन ने कहा, ‘ मीडिया के माध्यम से यह ज्ञात हुआ है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का नाम विशेष गहन पुनरीक्षण के प्रारूप मतदाता सूची में नहीं है। जिला प्रशासन ने यह स्पष्ट किया कि, नेता प्रतिपक्ष का नाम प्रारूप मतदाता सूची में दर्ज है। वर्तमान में उनका नाम मतदान केन्द्र संख्या 204, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का पुस्तकालय भवन, क्रम संख्या 416 पर अंकित है। पूर्व में उनका नाम बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का पुस्तकालय भवन, मतदान केन्द्र संख्या 171, क्रम संख्या 481 पर दर्ज था।