भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद (सौजन्य सोशल मीडिया)
BJP MP Ravi Shankar Prasad Reaction: बिहार में चुनाव आयोग ने ड्राफ्ट वोटर लिस्ट (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) जारी कर दिया है। लिस्ट जारी होने के बाद बिहार में सियासी बवाल मच गया है। एक तरफ जहां, राजद नेता तेजस्वी यादव ने उनका नाम वोटर लिस्ट से काटने का दावा किया है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी उनके इस बयान को लेकर उनपर हमला कर रही है। भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने तेजस्वी यादव को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उनका झूठ पकड़ा गया है, अब वे बेनकाब हो गए है।
राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा मतदाता सूची में अपना नाम न होने के आरोप पर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, ‘तेजस्वी यादव पूर्व उपमुख्यमंत्री हैं। वह विपक्ष के नेता भी हैं। एक विपक्षी नेता दिल्ली में रोज़ झूठ बोलता है, बेबुनियाद बातें करता है, चुनाव आयोग को भी धमकी देता है। तो क्या तेजस्वी यादव राहुल गांधी की राह पर चल पड़े हैं? आज आपकी गलती पकड़ी गई। आपका झूठ पकड़ा गया। आप बेनकाब हो गए।अब तो अपनी गलती मान लीजिए। चुनाव आयोग को बार-बार बताना पड़ा कि आप मतदाता सूची में हैं, आपकी पत्नी भी मतदाता हैं और उसी पशु चिकित्सा महाविद्यालय के बूथ पर आप वोटर हैं।’
#WATCH | Patna, Bihar: On the allegation by RJD leader Tejashwi Yadav that his name is not there in the electoral roll, BJP MP Ravi Shankar Prasad says, “Tejashwi Yadav is a former Deputy Chief Minister. He is also an opposition leader. An opposition leader lies every day in… pic.twitter.com/rfhOx7UhII
— ANI (@ANI) August 2, 2025
यह भी पढ़ें : तेजस्वी ने SIR की पारदर्शिता पर उठाए सवाल, कहा-चुनाव आयोग का यह अद्भुत कार्य
बता दें कि एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि मेरा नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है। उन्होंने ने मीडिया के सामने वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक किया और दावा किया कि उनका नाम नहीं दिखाई दे रहा है। तेजस्वी ने मीडिया के सामने ही एपिक नंबर डालकर दिखाया। इसके बाद तेजस्वी ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘हमारे सवाल से चुनाव आयोग बच क्यों रहा है? ट्रांसपेरेंसी क्यों नहीं रख रहे हैं? बूथ वाइज लिस्ट पॉलिटिकल पार्टियों को दिया जाय।’ उनका कहना है कि मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। अब मैं चुनाव कैसे लडूंगा? तेजस्वी ने दावा किया है कि उन्होंने एसआईआर के दौरान गणना प्रपत्र भी भरा था; इसके बावजूद भी नाम काटा गया है।