बारिश से मदुरै जलमग्न
मदुरै: तमिलनाडु के मदुरै में अचानक हुई अप्रत्याशित बारिश, खासकर बीते शुक्रवार शाम को महज 15 मिनट में हुई 4.5 सेमी बारिश के कारण शहर के कई इलाके जलमग्न हो गये हैं। इस अप्रत्याशित बारिश का पानी बस्तियों में घुस गया और घुटनों तक पानी भर गया, जिससे निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है।
वहीं पारंपरिक जलस्रोत ‘कनमोई’ में दरार की आशंका के बीच लोगों को अपने सामान की सुरक्षा करना मुश्किल हो गया, क्योंकि पानी उनके घरों में भर गया। इस बाबत मदुरै निगम आयुक्त सी. दिनेश कुमार ने कहा, ‘‘सभी कनमोई सुरक्षित हैं और उनमें लबालब पानी भरा हुआ है, जो वैगई नदी की ओर बह रहा है। अब पानी को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।”
यहां पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में दो विमानों की टक्कर, तीन लोगों की मौत
उन्होंने यह भी कहा कि प्रभावित लोगों को चार राहत केंद्रों में रखा गया है और उन्हें भोजन, पानी और दवा दी गई है। कुमार ने कहा, “सभी कनमोई और चैनल दुरुस्त हैं और किसी नुकसान की सूचना नहीं है।”
राज्य के वाणिज्यिक कर मंत्री पी मूर्ति और आईटी मंत्री पलानीवेल त्यागराजन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों को सांत्वना दी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बीते 25 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे से सवा तीन बजे तक मदुरै में 4.5 सेमी वर्षा हुई थी।
यहां पढ़ें – महाराष्ट्र चुनाव : बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, PM मोदी समेत ये लोग शामिल
जानकारी दें कि, बीते बुधवार को मदुरै में लगातार भारी बारिश के चलते भयंकर बाढ़ आ गई थी, वहीं पंडालकोडी नहर के उफान से पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया था। शहर में जलप्रलय के कारण निवासियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था।
बता दें कि, कुछ दिनों से तमिलनाडु वर्तमान में तीव्र पूर्वोत्तर मानसून की बारिश का सामना कर रहा है, जिससे चेन्नई और मदुरै दोनों में व्यापक नुकसान हुआ है। बीते हफ्ते, चेन्नई में भी बाढ़ आई थी और लगातार बारिश से कई इलाकों में गंभीर जलभराव हो गया था। (एजेंसी इनपुट के साथ )