Umang Singhar: मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार द्वारा इंदौर की स्वच्छता रैंकिंग पर दिए गए विवादित बयान पर बवाल मच गया है। सिंघार ने कथित तौर पर कहा था कि इंदौर नगर निगम ने ‘फर्जी दस्तावेजों’ के आधार पर स्वच्छता में नंबर-1 का खिताब हासिल किया है। इस बयान से नाराज वाल्मीकि समाज ने इंदौर के हृदय स्थल राजवाड़ा पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए उमंग सिंघार का पुतला दहन किया और नारेबाजी की। वाल्मीकि समाज 11 पंच कमेटी के अध्यक्ष बाबूलाल सिरसिया ने कहा कि शहर के 8,000 सफाईकर्मी सुबह 5 बजे से दिन-रात मेहनत करते हैं और जनता के सहयोग से यह मुकाम हासिल होता है। इसे फर्जी बताना सफाई मित्रों की मेहनत और राष्ट्रपति पुरस्कार का अपमान है। समाज ने चेतावनी दी है कि यदि उमंग सिंघार ने वाल्मीकि समाज और इंदौर की जनता से तत्काल माफी नहीं मांगी, तो उनके खिलाफ आंदोलन और तेज किया जाएगा।
Umang Singhar: मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार द्वारा इंदौर की स्वच्छता रैंकिंग पर दिए गए विवादित बयान पर बवाल मच गया है। सिंघार ने कथित तौर पर कहा था कि इंदौर नगर निगम ने ‘फर्जी दस्तावेजों’ के आधार पर स्वच्छता में नंबर-1 का खिताब हासिल किया है। इस बयान से नाराज वाल्मीकि समाज ने इंदौर के हृदय स्थल राजवाड़ा पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए उमंग सिंघार का पुतला दहन किया और नारेबाजी की। वाल्मीकि समाज 11 पंच कमेटी के अध्यक्ष बाबूलाल सिरसिया ने कहा कि शहर के 8,000 सफाईकर्मी सुबह 5 बजे से दिन-रात मेहनत करते हैं और जनता के सहयोग से यह मुकाम हासिल होता है। इसे फर्जी बताना सफाई मित्रों की मेहनत और राष्ट्रपति पुरस्कार का अपमान है। समाज ने चेतावनी दी है कि यदि उमंग सिंघार ने वाल्मीकि समाज और इंदौर की जनता से तत्काल माफी नहीं मांगी, तो उनके खिलाफ आंदोलन और तेज किया जाएगा।