तस्वीर में सुप्रिया सुले और निर्मला सीतारमण
पुणे: बेंगलुरु की स्पेशल कोर्ट द्वारा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है। इस पर एनसीपी शरद पवार (NCP S) सांसद सुप्रिया सुले का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह सीतारमण के लिए ये आदेश आना मेरे लिए चौंकाने वाला और बहुत दर्दनाक है। सुले ने कहा कि निर्मला सीतारमण एक बहुत अच्छी महिला हैं। उनके साथ मैंने बहुत करीब से काम किया है।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने सुप्रिया सुले से सवाल पूछा, केंद्रीय वित्त मंत्री पर आरोप है कि उन्होंने चुनावी बॉन्ड के जरिए कथित तौर पर पैसे ऐंठने का किया है। रिपोर्टर के इस सवाल पर सुप्रिया सुले ने उक्त जवाब दिया।
ये भी पढ़ें:-खरगे के बयान पर अमित शाह की लंबी पोस्ट, कहा- अपनी बीमारी में बेवजह पीएम मोदी को न लपेटें
एएनआई के सवाल पर सुप्रिया सुला ने कहा कि वित्त मंत्री पर आरोप है कि उन्होंने चुनावी बॉन्ड के जरिए कथित तौर पर पैसे ऐंठने का काम किया। ऐसा उन्हें विश्वास नहीं होता कि वो ऐसा भी कुछ करेंगी। सुले ने कहा कि नवंबर में शीत कालीन संसद सत्र शुरू होने वाला है, इस मामले में सरकार से सीधे सवाल पूछे जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि हालांकि मुझे उम्मीद है कि उनके ऊपर लगाया यह आरोप सच नहीं है।
सुप्रिया सुले का बयान एक्स पर पोस्ट
#WATCH | Pune, Maharashtra: On Bengaluru court allows FIR against Union Minister Nirmala Sitharaman, NCP-SCP MP Supriya Sule says, “…When the Parliament (session) begins in November, we will definitely ask some direct questions to this government because it is very… pic.twitter.com/JiHaJ548lH
— ANI (@ANI) September 30, 2024
सुले ने आगे और क्या कहा
केंद्रीय वित्त को लेकर सुप्रिया सुले ने आगे कहा कि मैंने निर्मला को एक बहुत मजबूत और ईमानदार महिला के रूप में देखा है। जो इस देश की आर्थिक स्थिति को सुधारने की कोशिश कर रही हैं और उन पर इस तरह का ये आरोप निराशाजनक है।
महाराष्ट्र चुनाव पर भी बोलीं सुले
इसके बाद सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र चुनाव पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग पर अधिक पारदर्शिता और स्पष्टता लाने के लिए बैठकें की जा रही हैं। अगले तीन-चार दिन में ये और पारदर्शिता लाएंगे। अभी मैं सीटों को लेकर कोई दावा नहीं कर रही हूं।
ये भी पढ़ें:-Tirupati Laddu Case: तिरूपति लड्डू विवाद मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, याचिकाकर्ता ने उठाई है ये मांग
निर्मला सीतारमण पर प्रियांक खरगे का बयान
बता दें कि कर्नाटक के मंत्री और कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे ने रविवार को न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सीतारमण पर कटाक्ष किया। कहा कि सुप्रीम कोर्ट पहले ही कह चुका है कि चुनावी बॉन्ड अवैध और असंवैधानिक हैं। कोर्ट ने शिकायत को सही ठहराया है।