तिरूपति लड्डू विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट तिरुपति लड्डू विवाद मामले में दायर याचिका पर आज यानी सोमवार को सुनवाई करेगा। याचिका कर्ता ने तिरुपति मंदिर के लड्डू बनाने में इस्तेमाल होने वाले घी में पशु चर्बी की मिलावट के मामले में सुप्रीम कोर्ट से हस्तक्षेप की मांग की है।
सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर प्रकाशित वाद सूची के मुताबिक, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ 30 सितंबर को इस मामले की सुनवाई करेगी। ये याचिका अधिवक्ता सत्यम सिंह द्वारा दायर किया गया है।
ये भी पढ़ें:-Weather Update: बिहार और यूपी समेत पूर्वी भारत में भारी बारिश के आसार, दिल्ली से नदारत हुआ मानसून
CBI जांच की उठी मांग
याचिकाकर्ता ने में मंदिर का संचालन करने वाले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ट्रस्ट के आपराधिक षड्यंत्र और कुप्रबंधन की सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक समिति का गठन कर न्यायिक जांच कराने की है। या फिर सीबीआई जांच का निर्देश देने की मांग की गई है। दायर याचिका में कहा गया है कि जांच में यह तथ्य सामने आए हैं कि तिरुमाला में लड्डू प्रसादम में पशु चर्बी, मछली का तेल और अन्य मांसाहारी चीजों का इस्तेमाल किया गया था।
ये भी पढ़ें:-दिल्ली सरकार का गड्ढा मुक्त अभियान, सुबह सड़क पर उतर कर सीएम आतिशी ने किया निरीक्षण
भक्तों की भावनाओं को गहरा आघात
याचिका में कहा कि यह कृत्य न केवल हिंदू धार्मिक रीति-रिवाजों का घोर उल्लंघन है, बल्कि इससे असंख्य भक्तों की भावनाओं को भी गहरा आघात पहुंचा है। तिरुमाला तिरुपति बालाजी मंदिर में प्रसाद में पशु चर्बी की मिलावट संविधान के अनुच्छेद 25 का गंभीर उल्लंघन है। जो धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार की गारंटी देता है। बता दें कि इस मामले में जांच के लिए मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पहले ही SIT का गठन कर चुके हैं।