
शशि थरूर, (कांग्रेस नेता)
Congress Leader Shashi Tharoor: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने पार्टी की अहम रणनीतिक बैठक में शामिल न होने को लेकर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मैंने जानबूझकर मीटिंग नहीं छोड़ी। बैठक के समय मैं फ्लाइट में था और केरल से दिल्ली वापस लौटर रहा था। बैठक से दूरी बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने मीटिंग नहीं छोड़ी। मैं प्लेन में था और केरल से वापस लौट रहा था।
संसद के शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस पार्टी की रणनीतिक बैठक सोनिया गांधी की अध्यक्षता में रविवार को हुई थी। इस बैठक में जब शशि थरूर नहीं पहुंचे थो काफी चर्चा हुई। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके कई बयान पिछले दिनों कांग्रेस को असहज करने वाले रहे हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में शशि थरूर ने नेहरू-गांधी फैमिली पर राजनीति में परिवारवाद को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया था। इससे पहले उन्होंने कांग्रेस की SIR को लेकर हुई बैठक छोड़ दी थी। तब उन्होंने कहा था कि उनकी स्वास्थ्य ठीक नहीं थी। शशि थरूर के कार्यालय के मुताबिक, वह अपनी 90 वर्षीय मां के साथ फ्लाइट से आ रहे थे। ऐसे में उनका दिल्ली टाइम पर पहुंचना मुश्किल था। इसके अलावा कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मीटिंग में नहीं आ सके। उनके बारे में जानकारी यह दी जा रही है कि वह केरल के स्थानीय निकाय के चुनाव में व्यवस्त थे।
वेणुगोपाल की गैरहाजिरी तो सामान्य रही, लेकिन शशि थरूर को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। इसकी वजह यह है कि शशि थरूर लगातार कई बैठकों से दूर रहे हैं। इसके अलावा कांग्रेस की कई बैठकों में भी वह नहीं पहुंचे हैं। उन्हें लेकर चर्चाओं का दौर इसलिए भी जारी है क्योंकि वह SIR को लेकर हुई मीटिंग में नहीं आए थे, लेकिन उससे एक दिन पहले ही पीएम मोदी के साथ एक कार्यक्रम में मौजूद थे।
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने छोड़ा ‘हताशा’ का तीर…तो विपक्ष ने कर दिया ‘ट्रिपल’ अटैक, रेणुका चौधरी की बात पर बवाल तय
इसके अलावा सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की तारीफ को लेकर भी सवाल उठे थे। कई कांग्रेस नेताओं ने तो यहां तक कहा था कि यदि पीएम मोदी उन्हें इतने ही अच्छे लगते हैं तो भाजपा में ही शामिल क्यों नहीं हो जाते।






