
PM मोदी
PM Modi on Parliament Session: आज यानी सोमवार से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। इस सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है, संसद का ये सत्र बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के कुछ दिनों बाद हो रहा है। इस दौरान सरकार असैन्य परमाणु क्षेत्र को निजी कंपनियों के लिए खोलने के प्रावधान वाले विधेयक के साथ सुधारों से जुड़े अपने एजेंडे को आगे बढ़ाएगी, जबकि विपक्ष 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर का मुद्दा प्रमुखता से उठाने की तैयारी में है।
सदन की कार्यवाही से पहले पीएम मोदी ने कहा कि संसद का यह सत्र केवल रिचुअल नहीं है। तेजी से आगे बढ़ने की हमारी कोशिश में यह सत्र बल देगा। भारत ने लोकतंत्र को जिया है। लोकतंत्र में हमारा विश्वास मजबूत होता रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोकतंत्र के बीच अर्थतंत्र को मजबूती हमारा विश्वसाव और मजबूत हुआ है। इसने साबित किया है कि लोकतंत्र भी डिलिवरी कर सकता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के सार्थक चर्चा करनी चाहिए। उनको परायज की निराशा से बाहर निकलना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि ये शीत सत्र ऊर्जा भरने का काम करेगा। विपक्ष के कुछ दल पराजय को नहीं पचा रहे हैं। उनको सही मुद्दे उठाने चाहिए।
पीएम मोदी ने कहा कि सदन में चुनाव का वार्मअप या फिर पराजय की बौखलाहट निकालने का काम नहीं करना चाहिए। कुछ दलों ने ये परिचय दिया है कि राज्य चुनाव से पहले सदन को इस्तेमाल करें। ऐसे दल अपने आपको बदलें। सांसदों को अभिव्यक्ति का अवसर दें। मैं देश को विश्वास दिलाता हूं कि राष्ट्र प्रगति की राह पर चल चुका है।
यह भी पढ़ें- गुटखा-पान मसाला बनाने वालों पर पाबंदी की तैयारी, सरकार बनाने जा रही है नया कानून
पीएम मोदी ने आगे कहा कि सभी दलों के युवा सांसद जो पहली बार चुनकर आए हैं उनको बोलने का मौका मिलना चाहिए। उनके अनुभवों का फायदा देश को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि संसद ड्रामे का केंद्र नहीं है। संसद से बाहर ड्राम करने की कई जगहें हैं। जो लोग बिहार में ड्रामा करके आए हैं उनको अन्य राज्यों में भी ड्रामा करने के मौका मिलेंगे।






