
दिल्ली ब्लास्ट पर आपस में भिड़े कांग्रेस नेता! MP मसूद ने आतंकी को बताया भटका हुआ तो भड़कीं शमा
Delhi Blast Case: राजधानी दिल्ली में लाल किला ब्लास्ट में खुद को फिदायीन बनाकर उड़ाने वाला डॉ. उमर नबी को लेकर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के बयान को उनकी ही पार्टी की नेत्री शमा मोहम्मद ने गलत बताया है। उन्होंने कहा कि उमर नबी कोई भटका हुआ युवक नहीं, बल्कि एक कट्टरपंथी आतंकवादी था। दरअसल, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने डॉ. उमर नबी को एक भटका हुआ नौजवान बताया था।
कांग्रेस नेत्री शमा मोहम्मद ने अपने एक्स हैंडल पर लिखते हुए कहा, “खुद को या एक-दूसरे को मत मारो। निस्संदेह, अल्लाह तुम पर अत्यंत दयावान है। इस्लाम में आत्महत्या हराम है। उमर कोई गुमराह युवक नहीं, बल्कि एक कट्टरपंथी आतंकवादी था।”
दिल्ली विस्फोट के आरोपियों पर टिप्पणी करते हुए, इमरान मसूद ने कहा था कि ये गुमराह लोग हैं और ये इस्लाम की सही तस्वीर पेश नहीं कर सकते। मसूद ने कहा था, “जो वीडियो (आरोपी उमर उल नबी का) आया है, मैं उससे बिल्कुल सहमत नहीं हूं। क्योंकि यह इस्लाम की सच्ची तस्वीर नहीं दिखाता। इस्लाम में किसी भी हालत में आत्महत्या जायज नहीं है। आप आत्महत्या कर रहे हैं, अपने साथ-साथ निर्दोष लोगों को भी मार रहे हैं, तो यह इस्लाम की तस्वीर नहीं है, न ही यह इस्लाम का रास्ता है।”
यह भी पढ़ें- अनमोल बिश्नोई को 11 दिन की NIA हिरासत, मूूसेवाला-बाबा सिद्दिकी हत्याकांड समेत 18 मामलों में है आरोपी
बता दें कि 10 नवंबर को दिल्ली में एक फिदायीन हमलावर डॉ. उमर नबी ने लाल किले के पास कार में IED ब्लास्ट कर दिया था, जिसमें 10 लोगों की जान चली गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए। ब्लास्ट के बाद अब NIA ने अपनी जांच शुरू कर दी है। कश्मीर, हरियाणा, दिल्ली से लेकर गुजरात तक ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां हो रही हैं। वहीं, अल-फलाह यूनिवर्सिटी के कई डॉक्टरों को भी गिरफ्तार किया गया है।






