Robert vadra Ed case update
नई दिल्ली: गांधी परिवार की मुश्किलें खत्म नहीं हो रही हैं। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन भेजा है। ईडी की आदेश पर वाड्रा आज सुबह ही प्रवर्तन निदेशालय पहुंचे हैं। शिकोहपुर लैंड डील के पुराने प्रकरण पर ईडी ने उन्हें समन भेजा था जिसके बारे में आज पूछताछ की जाएगी। ईडी के समन भेजने पर वाड्रा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
लैंड डील के मामले में ईडी की ओर से वाड्रा को 8 अप्रैल को समन भेजा गया था। उनको पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन उस वह ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे थे। इसके बाद ईडी ने दोबारा उन्हें समन भेजा था। आज वाड्रा अपने घर से पैदल ही मार्च करते हुए कुछ साथियों के साथ ईडी दफ्तर पहुंचे।
वाड्रा बोले- जब भी जनता की आवाज उठाउंगा, ये लोग दबाएंगे
शिकोहपुर जमीन घोटाले में कांग्रेस के दामाद और बिजनेस मैन रॉबर्ट वाड्रा को समन मिलने के बाद मंगलवार को आज वह ईडी दफ्तर पहुंचे हैं। इस दौरान ईडी ऑफिस पहुंचने के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जब भी मैं जनता की आवाज उठाउंगा, ये लोग मेरी आवाज को दबाना चाहेंगे। मैं ईडी दफ्तर इसी लिए जा रहा हूं क्योंकि मुझे जनता से कुछ भी छिपाने की जरूरत नहीं है। मैं हर सवाल का जवाब देता रहता हूं और जो भी पूछा जाएगा उसका जवाब दूंगा। हमेशा जनता की आवाज को बुलंद करता रहूंगा।
#WATCH दिल्ली: गुरुग्राम भूमि मामले में समन मिलने के बाद कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा अपने घर से ED कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कहा, “जब भी मैं लोगों की आवाज बुलंद करूंगा, ये लोग मुझे दबाएंगे और एजेंसियों का दुरुपयोग करेंगे…मैं हमेशा सभी सवालों के जवाब देता हूं और देता रहूंगा।” pic.twitter.com/alkmGdnbQk — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2025
देश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
20 साल में इन लोगों को कुछ नहीं मिला
केंद्रीय जांच ब्यूरो और ईडी को 20 साल में मेरे खिलाफ कुछ भी नहीं मिला है। ये इस बात से ही परेशान हैं कि किसी तरह से मुझे फंसाया जाया। उम्मीद है आज पूछताछ के बाद शायद कुछ निष्कर्ष निकलेगा। भाजपा ये पूरा नाटक केवल लोगों को गुमराह करने के लिए कर रही है। मुझे समन भेजा जाता है, राहुल को संसद में अपनी बात तक रखने नहीं दी जाती है।