
गणतंत्र दिवस परेड, फोटो- सोशल मीडिया
Republic Day Parade 2026 Tickets: देश अपने 77वें गणतंत्र दिवस के भव्य समारोह की तैयारी में जुटा है। रक्षा मंत्रालय ने 26 जनवरी की परेड और बीटिंग रिट्रीट के लिए टिकटों की ऑनलाइन व ऑफलाइन बुकिंग 5 जनवरी 2026 से शुरू कर दी है। नागरिक अब घर बैठे ही इस राष्ट्रीय गौरव के क्षण का हिस्सा बनने के लिए अपनी सीट सुरक्षित कर सकते हैं।
देश अपना 77वां गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है। इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनने के लिए रक्षा मंत्रालय ने टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है। परेड और बीटिंग रिट्रीट समारोह के लिए टिकट 5 जनवरी से 14 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से खरीदे जा सकते हैं। समारोह में शामिल होने के लिए ऑनलाइन बुकिंग सबसे सुविधाजनक तरीका है। इसके लिए आपको रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक ‘आमंत्रण’ पोर्टल (aamantran.mod.gov.in) या मोबाइल ऐप पर जाना होगा।
• पंजीकरण: नए उपयोगकर्ताओं को पोर्टल पर ‘New User Registration’ पर क्लिक करके अपना नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
• डॉक्यूमेंट्स: बुकिंग के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे वैध फोटो पहचान पत्र की जानकारी और फोटो अपलोड करनी होगी।
• प्रक्रिया: ‘Add Guest’ विकल्प के तहत मेहमानों का विवरण भरने के बाद, ऑनलाइन भुगतान करके ई-टिकट डाउनलोड किया जा सकता है।
जो लोग काउंटर से टिकट खरीदना चाहते हैं, उनके लिए दिल्ली के कुछ खास जगहों पर विशेष व्यवस्था की गई है:
ये काउंटर 5 जनवरी से 14 जनवरी तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक (कुछ जगहोंपर दोपहर के ब्रेक के साथ) खुले रहेंगे। परेड और बीटिंग रिट्रीट के लिए ऑफलाइन टिकट खरीदते समय मूल फोटो आईडी कार्ड (Original ID) दिखाना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें:Gen-Z की पहली पसंद बने म्यूचुअल फंड, जानें कहां और कैसे निवेश कर रहे हैं आज के युवा
आम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने टिकटों की दरें काफी सस्ती रखी हैं:
• गणतंत्र दिवस परेड (26 जनवरी): ₹20 और ₹100 (सीटिंग कैटेगरी के अनुसार)
• बीटिंग रिट्रीट फुल ड्रेस रिहर्सल (28 जनवरी): ₹20
• मुख्य बीटिंग रिट्रीट समारोह (29 जनवरी): ₹100
• परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल: ₹20
टिकट हर दिन सुबह 9 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाते हैं और दैनिक कोटा खत्म होने तक मिलते हैं। गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम के दिन दर्शकों को अपना ई-टिकट प्रिंटआउट या स्क्रीनशॉट के रूप में दिखाना होगा।
Ans: टिकटों की बुकिंग 5 जनवरी से शुरू हो चुकी है और यह 14 जनवरी 2026 तक चलेगी।
Ans: आप रक्षा मंत्रालय के 'आमंत्रण' पोर्टल (aamantran.mod.gov.in) या 'Aamantran' मोबाइल ऐप से टिकट बुक कर सकते हैं।
Ans: परेड के टिकट ₹20 और ₹100 के हैं, जबकि मुख्य बीटिंग रिट्रीट समारोह का टिकट ₹100 में उपलब्ध है।
Ans: सेना भवन, जंतर मंतर, शास्त्री भवन, संसद भवन, राजीव चौक और कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन के काउंटरों से ऑफलाइन टिकट मिल रहे हैं।
Ans: बुकिंग के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे वैध फोटो पहचान पत्र जरूरी हैं।






