
राज्यसभा में खड़गे का मोदी सरकार से तीखा हमला (फोटो- सोशल मीडिया)
Kharge vs Modi Vande Mataram in Parliament: संसद के उच्च सदन राज्यसभा में आज माहौल पूरा टाइट रहा, कांग्रेस अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इतिहास के पन्ने पलटते हुए केंद्र सरकार पर अब तक का तीखा हमला बोला। दरअसल कल लोकसभा से होते हुए आज राज्यसभा में वंदे मातरम् पर चल रही इसी चर्चा के दौरान खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो लोग आज हमें देशभक्ति का पाठ पढ़ा रहे हैं, उन्हें अपना इतिहास पढ़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मैं पिछले 60 सालों से वंदे मातरम् गा रहा हूं, बीजेपी के लोगों ने इसे अब गाना शुरू किया है।
खड़गे ने इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि जब 1921 में महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन शुरू किया था, तब कांग्रेस के लाखों कार्यकर्ता वंदे मातरम् और भारत माता की जय के नारे लगाते हुए खुशी-खुशी जेल जा रहे थे।
उन्होंने सवाल दागा कि उस वक्त आप और आपके विचार वाले लोग कहां थे? खड़गे ने आरोप लगाया कि उस समय आप लोग अंग्रेजों की नौकरी कर रहे थे और आज वही लोग कांग्रेस को देशभक्ति सिखाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री के उस बयान पर भी पलटवार किया जिसमें नेहरू जी पर वंदे मातरम् के साथ काट-छाट करने और हटाने का आरोप लगाया गया था।
इतिहास के साथ-साथ मल्लिकार्जुन खड़गे ने वर्तमान हालातों पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने रुपये की गिरती कीमत पर प्रधानमंत्री को उन्हीं का पुराना बयान याद दिलाया। खड़गे ने कहा कि 2012 में मोदी जी तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह से पूछा करते थे कि रुपया क्यों गिर रहा है। आज जब डॉलर 100 रुपये के करीब पहुंच गया है और हिमालय से गिरने जैसा हाल हो गया है, तो यह आपकी भ्रष्ट राजनीति का नतीजा है। खड़गे ने चीन के मुद्दे पर भी सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि चीन हमारे पड़ोसियों पर प्रभाव जमा रहा है और हमारी जमीन पर कब्जा कर रहा है, लेकिन 56 इंच की छाती होने के बावजूद सरकार के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता। विदेश मंत्री खुद मान चुके हैं कि हम चीन का मुकाबला नहीं कर सकते, जो कि चिंताजनक है।
यह भी पढ़ें: बंगाल में एक नहीं दो-दो हुमायूं कबीर हैं…एक ने मांगा बाबरी के लिए चंदा तो दूसरे को आने लगा फोन कॉल
कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह जवाहरलाल नेहरू का अपमान करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते। खड़गे ने जोर देकर कहा कि नेहरू जी का कद सबसे ऊंचा था और हमेशा रहेगा, उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश करने वाले खुद नीचे रह जाएंगे। उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बंगाल में मुस्लिम लीग के साथ मिलकर सरकार चलाई थी, तब बीजेपी की देशभक्ति कहां गई थी? इस दौरान जेपी नड्डा ने हस्तक्षेप भी किया, लेकिन खड़गे ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को देश से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि वे आजादी के लिए जान देने वाले महापुरुषों का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने अंत में कहा कि सरकार बेरोजगारी और आर्थिक संकट से ध्यान भटकाने के लिए जानबूझकर ऐसे भावनात्मक मुद्दे उछाल रही है।






