
22 जनवरी को कहां करेंगे राहुल गांधी पूजा
गुवाहाटी : कांग्रेस (Congress) नेता जयराम रमेश ने शनिवार को यह स्पष्ट कर दिया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अयोध्या (Yodhya) में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Ram Mandir Pran Pratishtha Samaroh) के दिन क्या करने वाले हैं। क्या वह पूरे दिन पद यात्रा करेंगे या कुछ और भी उनका नया करने का प्लान है, ताकि राम मंदिर के कार्यक्रम की तरह वे भी मीडिया व देश की जनता का ध्यान अपनी ओर खींच सकें।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन असम के नगांव जिले में वैष्णव संत श्रीमंत शंकरदेव के जन्म स्थान पर पूजा-अर्चना करेंगे। मणिपुर से मुंबई तक पार्टी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में रमेश, राहुल के साथ हैं। यात्रा, असम में तीसरे दिन भी जारी है।
रमेश ने लखीमपुर जिले के गोविंदपुर में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हर कोई पूछ रहा है कि 22 जनवरी को राहुल जी कहां होंगे और यात्रा किस स्थान पर रहेगी। मैं हर किसी से कहना चाहता हूं कि 22 जनवरी की सुबह, राहुल जी बटाद्रवा थान में होंगे जो श्रीमंत शंकरदेव का जन्म स्थान है।”
राहुल गांधी
उन्होंने कहा, ‘‘शंकरदेव सदियों पहले रहे थे लेकिन उनका जीवन अब भी करोड़ों लोगों को राह दिखा रहा है। उनके आदर्श मौजूदा समय में कहीं अधिक प्रासंगिक हैं।”
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का निमंत्रण 10 जनवरी को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी ने सम्मानपूर्वक अस्वीकार कर दिया था। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर चुनावी फायदे के लिए इसे ‘राजनीतिक परियोजना’ बनाने का आरोप लगाया था।
वहीं राहुल गांधी ने भी लोगों को श्रद्धा के हिसाब से अयोध्या जाने की बात कही थी, लेकिन 22 जनवरी को अयोध्या न जाने का खास कारण बता दिया था कि यह केवल भाजपा व आरएसएस का कार्यक्रम है, जिसके चलते वरिष्ठ नेता 22 जनवरी को अयोध्या नहीं जा रहे हैं।






