राहुल गांधी (फोटो- सोशल मीडिया)
Rahul Gandhi in Loaksabha: संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सरकार से तीखे सवाल पूछे। लोकसभा में कांग्रेस नेता न स्पष्ट शब्दों में कहा कि महज 30 मिनट में ही सरेंडर कर दिया। चर्चा में भाग लेते हुए राहुल ने कहा कि पहलगाम में एक क्रूर और निर्दयी हमला हुआ, स्पष्ट रूप से पाकिस्तानी सरकार द्वारा आयोजित और प्रायोजित था। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक की बेरहमी से हत्या कर दी। इस सदन में बैठे हर एक सदस्य ने एक जुट होकर पाकिस्तान की निंदा की।
गांधी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से पहले विपक्ष के सभी दलों ने एक सुर में बोला कि हम सेना और भारत की चुनी हुई सरकार के साथ मजबूती से खड़े हैं। हमने भजापा नेताओं की कुछ व्यंगपूर्ण टिप्पणियां सुनी, लेकिन हमने उन टिप्पणियों को नजरअंदाज किया। यह एक ऐसी बात थी, जिसपर इंडिया गठबंधन के सभी दल सहमत थे। उन्होंने कहा कि हमें इस बात पर गर्व है कि हम एक जुट रहे, जैसा की हमे होना चाहिए था।
इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद हम नरवाल साहब के घर गए, जिनका बेटा नेवी में था। उत्तर प्रदेश और कश्मीर में भी हमने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। हम नियमित रूप से लोगों से मिलते हैं, और जब आप किसी से हाथ मिलाते हैं, तो समझ आ जाता है कि वह टाइगर है। टाइगर को आजादी देनी पड़ती है। सेना को पूरी आजादी देनी होती है और इसके लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति जरूरी है।”
राहुल गांधी ने कहा कि राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर रात को 1.45 मिनट पर शुरू हुआ और 22 मिनट पर खत्म हो गया। गांधी ने कहा कि हैरानी की बात है कि रात को 1.35 पर हमने पाकिस्तान को बताया कि हम सेना को निशाना नहीं बना रहे हैं। भारत के डीजीएमओ ने पाकिस्तान को ऑपरेशन की सूचना दी।
लोकसभा में सीजफायर को लोकर गांधी ने कहा कि दो लोगों के बीच लड़ाई हो रही थी। इसी बीच एक आदमी ने दूसरे को बतायता कि आपके पास लड़ने की पॉलिटिकल विल पावर नहीं है। आप लड़ना नहीं चाहते हो। हम एस्केलेशन नहीं चाहते हैं, आप जवाब न दीजिए। भारत सरकार ने जाकर उनको बताया कि हम लड़ाई नहीं चाहते हैं। हमने 30 मिनट में सरेंडर कर दिया। राहुल गांधी ने कहा कि रक्षामंत्री खुद बताया कि हमने पाकिस्तान को बताया कि हम आपके सैन्य ठिकानों पर हमला नहीं करेंगे।
ये भी पढ़ें-प्रियंका गांधी ने की अमित शाह की बोलती बंद, कहा-3 साल में 25 हमले; जल गया मणिपुर
संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते नेता प्रतिपक्ष गांधी ने कहा कि राजनाथ सिंह ने अपने भाषण में 1971 की जंग का जिक्र किया। उस समय की पीएम ने कहा कि जिसको आना है आ जाए हमारा जो काम है हम उसे पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि जनरल सैम मानेकशॉ ने इंदिरा गांधी से कहा कि मैं गर्मी में ऑपरेशन नहीं कर सकता हूं तो इंदिरा गांधी ने कहा कि जितना समय चाहिए लीजिए। आपको फ्रीडम ऑफ एक्शन होगा।