अमित शाह (फोटो- सोशल मीडिया)
Amit Shah on Ceasefire: लोकसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सीजयफायर पर स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के अंदर 100 किलोमीटर घुस कर भारत ने सैन्य कार्रवाई की। इसमें 9 आतंकी ठिकानों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान शाह ने सीजफायर पर उठ रहे सवालों का भी जवाब दिया।
इंडिया गठबंधन सहित तमाम विपक्षी दलों ने सवाल उठाया कि भारत-पाक संघर्ष के दौरान जब हम अच्छी पोजिशन में थे तो युद्ध रुका क्यो? इस अमित शाह ने बताया कि युद्ध के कई परिणाम होते हैं। युद्ध सोच समझकर करना पड़ता है।
लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान शाह ने कांग्रेस को पाकिस्तान के साथ हुए 1948 युद्ध की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि उस समय भी लड़ाई निर्णायक पड़ाव पर थी, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु ने एक तरफा युद्धविराम की घोषणा कर दी। इसी युद्धविराम के कारण पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) का जन्म हुआ। इसके जिम्मेदार जवाहर लाल नेहरु हैं। इतना ही नहीं गृहमंत्री ने सिंधु जल समझौते की भी याद दिलाई। उन्होंने कहा कि इस समझौते के तहत 80 प्रतिशत पानी पाकिस्तान को दिया जाता था। उन्होंने 1965 में जीते हाजी पीर को वापस लौटाने और 1971 की जीत के बाद शिमला समझौते में पीओके को नहीं मांगने पर कांग्रेस को घेरा।
गृह मंत्री ने “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत ने 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया। इन हमलों में कोई आम नागरिक नहीं मारा गया, सिर्फ आतंकवादी इस हमले में मारे गए। बहावलपुर में मरकज शुभानअल्लाह, मुरीदके में मरकज तैयबा, सियालकोट में मेहमूना जोया कैंप और सरजल कैंप, मुजफ्फराबाद में सवाईनाला और सैयदना बिलाल कैंप, कोटली में गुलपुर और अब्बास कैंप के साथ बरनाला कैंप भीमबर को भारतीय सेना ने टारगेट किया।
अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि पाकिस्तान ने खुद गलतियां कीं, लेकिन आरोप भारत पर लगाया। भारतीय सैनिकों ने आतंकियों को निशाना बनाया था, न कि पाकिस्तान की सेना को। हालांकि पाकिस्तान ने इसे अपने ऊपर हमला माना। आतंकवादियों के जनाजे में पाकिस्तानी सेना के अधिकारी व कई नेता शामिल हुए, लेकिन वे भूल गए कि यह सब पूरी दुनिया देखेगी। दुनियाभर में पाकिस्तान खुद को आतंकवाद पीड़ित बताता है, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर ने पाक प्रयोजित आतंकवाद को एक्सपोज कर दिया।
ये भी पढ़ें-ऑपरेशन महादेव क्यों पड़ा नाम, आतंकियों तक कैसे पहुंची सेना? यहां जानें सबकुछ
भारत पाक के संघर्ष के दौरान हुए नुकसान की जानकारी देते हुए शाह ने बताया कि पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला किया, लेकिन किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा पाए। एक गुरुद्वारे और एक मंदिर को पाक सेना ने निशाना बनाया, जिसमें दोनों धार्मिक स्थलों को हल्का-फुल्का नुकसान पहुंचा है। उन्होंने लोकसभा में कहा कि भारत ने पाकिस्तान के 11 सैन्य ठिकानों पर हमले किए। इस हमले में पाक के 8 सैन्य ठिकाने बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए।