राहुल गांधी ने इंडिया गठबंधन के नेताओं को डिनर आमंत्रित किया (फोटो- सोशल मीडिया)
Rahul Gandhi Dinner with India Alliance Leaders: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज इंडिया अलायंस के नेताओं के साथ डिनर करेंगे। माना जा रहा है कि राहुल डिनर के बहाने विपक्ष में एक बार फिर जान फूंकने वाले हैं। लोकसभा चुनाव के बाद यह पहला अवसर होगा जब इंडिया अलायंस के कई बड़े नेता एक साथ दिखाई देंगे।
राहुल गांधी की इस डिनर पार्टी में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी और एनसीपी नेता शरद पवार जैसे कई बड़े नेता शामिल होंगे। ये सभी नेता इससे पहले 19 जुलाई 2024 को एक वर्चुअल मीटिंग में शामिल हुए थे।
विशेषज्ञों का मानना है कि पार्टी केवल एक बहाना है। इंडिया अलायंस के नेताओं के साथ मिलकर आगामी चुनाव की रणनीतियों पर विचार किया जाएगा। इनमें सबसे अहम मुद्दा बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति पर जोर रहेगा। इसके अलावा उपराष्ट्रपति के चुनाव को लेकर भी विपक्ष को एकमत करना राहुल की ‘डिनर डेमोक्रेसी’ का हिस्सा है। यही कारण है कि मानसून सत्र के बीच में हो रही यह मुलाकात को कई मायनों में अहम माना जा रहा है।
राहुल गांधी बिहार में चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर लगातार सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इस बैठक के माध्यम से राहुल और कांग्रेस बिखरे हुए विपक्ष को फिर से एकजुट करने का प्रयास करेंगे, ताकि सदन में सरकार को घेरना आसान हो सके। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की डिनर टेबल पर ‘INDIA’ की डिप्लोमेसी, जानिए किन मुद्दों पर एक सुर में बोले विपक्षी दल
इसके अलावा राहुल गांधी देश की दो बड़ी पार्टियों आम आदमी पार्टी (आप) और तृणमूल कांग्रेस को इंडिया ब्लॉक में बनाए रखने का प्रयास करेंगे। हाल ही में आम आदमी पार्टी ने मानसून सत्र से पहले इंडिया गठबंधन से अलग होने का ऐलान किया था, जिसके बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आप पर भाजपा की ‘बी पार्टी’ होने का आरोप लगाया था। हालांकि कुछ दिनों बाद आप फिर से गठबंधन में शामिल हो गई। वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी कई मौकों पर इंडिया ब्लॉक की नीतियों को अनदेखा करते हुए स्वतंत्र फैसले ले चुकी हैं।