
'सुबह फरीदाबाद में हथियार पकड़े गए..सरकार धमाके का इंतजार कर रही थी?' दिल्ली ब्लास्ट पर सियासत शुरू
Delhi Blast News: राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास रविवार शाम हुए भीषण धमाके ने पूरे शहर को दहला दिया। अब तक इस हादसे में 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई घायल एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि धमाका एक इको वैन में हुआ, जिसके बाद आसपास खड़ी तीन अन्य गाड़ियों में भी आग लग गई। अचानक हुए विस्फोट से इलाके में भगदड़ मच गई और आसमान धुएं से भर गया।
सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) और बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर पहुंचीं। फिलहाल पूरा इलाका सील कर दिया गया है और पुलिस किसी भी आशंका को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी है। अब इसको लेकर सियासत भी शुरू हो गई है।
कांग्रेस नेता और सांसद पप्पू यादव ने लाल किला विस्फोट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सरकार पर सुरक्षा चूक का सवाल उठाया है. उन्होंने कहा, ‘आज सुबह फरीदाबाद में हथियार पकड़े गए, क्या सरकार किसी धमाके का इंतजार कर रही थी? इस हमले के लिए कौन जिम्मेदार है, प्रधानमंत्री मोदी या गृह मंत्री? इस मामले को हल्के में नहीं लिया जा सकता, इसकी पूरी जांच होनी चाहिए.’
VIDEO | Purnia: MP Pappu Yadav reacts to the Red Fort blast, questioning the government over security lapses, saying, “Weapons were caught in Faridabad this morning, was the government waiting for a blast? Who is responsible for this attack, Prime Minister Modi or the Home… pic.twitter.com/4exdkxEQuN — Press Trust of India (@PTI_News) November 10, 2025
लाल किला और उसके आसपास का इलाका ऐतिहासिक और भीड़भाड़ वाला क्षेत्र होने के कारण सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। दिल्ली पुलिस ने लोगों से क्षेत्र में न जाने और अफवाहों से बचने की अपील की है।
न्यूज18 की खबर के मुताबिक, दिल्ली के लाल किला धमाका आतंकी हमला है। दिल्ली पुलिस की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्ठि कर दी गई है. देर रात दिल्ली पुलिस ने पुष्टि की कि यह धमाका सुनियोजित आतंकी साजिश का नतीजा था। मौके से बरामद मलबे में आईईडी के अवशेष मिले हैं। एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली धमाका: PM मोदी ने शाह से की बात, गृह मंत्री बोले- राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नही
लाल किला धमाके के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने आईबी चीफ (Intelligence Bureau Chief) से बात कर हालात की पूरी जानकारी ली। उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों को हर कोण से जांच करने और किसी भी सुराग को नज़रअंदाज़ न करने के निर्देश दिए। गृह मंत्री ने कहा, राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।






