नवनीत राणा पर हमला करने वाले 3 आरोपियों की पुलिस ने पकड़ा
मुंबई: महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एक जनसभा में पहुंचीं भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद नवनीत राणा और उनके समर्थकों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शनिवार रात खल्लार गांव में हुई इस घटना के संबंध में 45 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। वहीं, इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। अमरावती ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने कहा कि राणा अपने समर्थकों के साथ रात करीब 10 बजे एक जनसभा में भाग लेने पहुंची थीं। उसी समय भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग करते अभद्र इशारे किए। इसके बाद उनके समर्थकों की भीड़ में मौजूद आरोपितों के साथ झड़प हुई।
झड़प के बीच भाजपा नेता और उनके साथियों पर कुर्सियां फेंकी गईं। इस घटना के बाद राणा ने पास के थाने में शिकायत दर्ज कराई। आनंद के अनुसार, शिकायत दर्ज कर ली गई है। पांच लोगों को नामजद किया गया है, जबकि 40 अज्ञात हैं। तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।
इस घटना को लेकर नवनीत राणा ने कहा कि हम खल्लर में शांतिपूर्ण तरीके से प्रचार कर रहे थे, लेकिन मेरे भाषण के दौरान कुछ लोगों ने अभद्र इशारे और हूटिंग शुरू कर दी। हालांकि, मैंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। फिर उन्होंने ‘अल्लाहु अकबर’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। जब पार्टी समर्थकों ने उनसे मेरे लिए अपशब्दों का इस्तेमाल ना करने के लिए कहा, तो उन्होंने कुर्सियां फेंकना शुरू कर दिया।
VIDEO | Maharashtra: A ruckus erupted during the political campaign of BJP leader Navneet Rana (@navneetravirana) in Amravati last night. She has filed a complaint at a local police station. #navneetrana #Maharashtra #Amravati pic.twitter.com/Py0pti9RXu
— Press Trust of India (@PTI_News) November 17, 2024
इसके बाद पुलिस ने कहा कि हमने नवनीत राणा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। स्थिति अब नियंत्रण में है। गांव में पुलिस चौकी स्थापित की गई है। हम नागरिकों से अनुरोध करते हैं कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करें। बता दें कि नवनीत राणा भी अमरावती जिले के दर्यापुर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करने गई थीं। 20 नवंबर को महाराष्ट्र में 288 सीटों पर विधानसभा चुनाव होना है।