
जैसलमेर (फोटो- सोशल मीडिया)
जैसलमेरः भारत और पाकिस्तान सेमी वॉर छिड़ा हुआ है। सुरक्षा की दृष्टि से भारत ने पाकिस्तान से लगने वाले सरहदी इलाकों के कुछ स्थानों पर आवागमन प्रतिबंधित किया है, जिसमें जैलमेर के कुछ स्थान भी शामिल हैं। इस बीच नियमों का उल्लंघन करने पर जैसलमेर पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार लोग जैसलमेर के सदर कोतवाली और पोकरण थाना क्षेत्र में सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों के पास संदिग्ध गतिविधि करते हुए पाए गए हैं। यह जानकारी जैसलमेर के पुलिस अधिकारी ने दी। बता दें कि जैसलमेर में पाकिस्तान कल से ही ड्रोन और मिसाइल से हमले की कोशिश कर रहा है। इसके लिए जिलाधिकारी ने आम लोगों के लिए गाइडलाइन जारी की है।
इन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से विभिन्न एजेंसियों द्वारा संयुक्त पूछताछ की जा रही है। जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि जैसलमेर पुलिस ने जिन नौ संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें पांच जैसलमेर, तीन बाड़मेर एवं एक बिहार का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी धर्मनाथ जोगी (21), जीतु नाथ जोगी (27), रूपचंद ओड (44), लखुराम ओड (33), हरीश ओड (19), मनोहर राम ओड (19), उगाराम ओड (20), मोहम्मद रहमत (22) एवं खेताराम मेघवाल हैं।
गिरफ्तार लोगों से एजेंसियां कर रहीं पूछताछ
एसपी चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी खेताराम के विरूद्ध बाड़मेर जिले के विभिन्न थानों में सेंधमारी के करीब दो दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज हैं। जिला पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य को मद्देनजर सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों के आस-पास बिना काम के नहीं जाए एवं सरकार की विभिन्न एजेंसियों की गतिविधियों की फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी नहीं करें। जिला पुलिस की सोशल मीडिया पर पैनी नजर है। संदिग्ध गतिविधि में संलिप्त पाये जाने एवं सीमावर्ती में अनैतिक गतिविधि करने वालों के विरूद्ध पुलिस कठोर कानूनी कार्रवाई करेगी।
जैसलमेर के लिए नई गाइडलाइन
जिले में शुक्रवार से बाजार शाम 5 बजे से ही बंद किए जाएंगे। अब जिले में ब्लैकआउट 12 घंटे रहेगा। जो शाम 6 बजे से शुरू होगा। रामगढ़-तनोट रोड पर जाने वाले व्यक्ति और यात्री दोपहर 3 बजे तक अपनी यात्रा को पूरा करना होगा। जिले के रामदेवरा क्षेत्र में शुक्रवार शाम 4 बजे से सभी दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान, धर्मशालाएं और गोदाम बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।






