
गुजरात के सूरत से PM मोदी (फोटो- सोशल मीडिया)
PM Modi Reveals Bihar Election Strategy: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सूरत में एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने बिहार की जनता का आभार जताते हुए इस जीत को ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार के लोगों ने इस चुनाव में ‘जातिवाद के जहर’ को पूरी तरह से नकार दिया है। यह जीत विकास की ललक को दिखाती है।
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दो सालों से ‘जमानती नेता’ (नेताओं का नाम लिए बिना) बिहार जाकर जातिवाद का जहर फैलाने की पूरी कोशिश कर रहे थे, लेकिन वे बुरी तरह विफल रहे। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में एनडीए और महागठबंधन की हार-जीत के बीच 10 प्रतिशत वोटों का फर्क है, जो बहुत बड़ी बात है। यह दिखाता है कि सामान्य मतदाता ने बिहार के विकास के लिए एकतरफा मतदान किया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी सरकार की सोच को स्पष्ट करते हुए कहा कि उनका मंत्र हमेशा से ‘नेशन फर्स्ट’ रहा है। उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल को याद करते हुए कहा, “हमारा एक मंत्र था कि भारत के विकास के लिए गुजरात का विकास।” पीएम मोदी ने कहा कि हिंदुस्तान का हर कोना, हर राज्य और हर नागरिक हमारे लिए वंदनीय है, इसलिए बिहार का गौरव करना हमारे लिए सहज बात है। उन्होंने कहा कि बिहार आज दुनिया भर में छाया हुआ है। आप कहीं भी जाएं, बिहार का टैलेंट (प्रतिभा) आपको जरूर नजर आएगा।
यह भी पढ़ें: ‘देशहित’ में बयान देना पड़ा महंगा? सुबह BJP ने किया ‘सस्पेंड’, शाम को खुद बोल दिया बाय
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार अब विकास की नई ऊंचाइयों को छूने का मिजाज दिखा रहा है, जो इस चुनाव में साफ नजर आया। उन्होंने ‘महिला-युवा’ को एक ऐसा ‘माई कॉम्बिनेशन’ बताया, जिसने आने वाले दशकों की राजनीति की नींव मजबूत कर दी है। इसके बाद प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि ‘ये मुस्लिम लीगी माओवादी कांग्रेस’ को देश पूरी तरह अस्वीकार कर चुका है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में जो राष्ट्रीय विचारों वाले लोग हैं, वे भी ‘नामदार’ की हरकतों से दुखी हैं। पीएम ने कहा कि कांग्रेस की ऐसी हालत हो गई है कि अब उसे कोई बचा नहीं सकता। उन्होंने यह भी जोड़ा कि कैसे (पहले) घर पर कब्जा करके वक्फ बनाया जाता था।






