
लोक सभा की कार्यवाही (सोर्स- सोशल मीडिया)
Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को विपक्षी पार्टियों के सदस्यों ने लोकसभा में जमकर हंगामा किया। इस दौरान चुनाव आयोग द्वारा किए जा रहे SIR और दूसरे मामलों का कड़ा विरोध किया। इससे प्रश्नकाल और शून्यकाल में रुकावट आई। सुबह 11 बजे शुरू हुई सदन की कार्यवाही पहले दोपहर 12 बजे तक, फिर दोपहर 2 बजे तक और फिर 2 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई। पहले दिन सदन की कार्यवाही 43 मिनट तक चली।
विपक्षी सांसदों ने ‘SIR वापस लो,’ ‘तानाशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी,’ और ‘लोकतंत्र की हत्या बंद करो’ जैसे नारे लगाए। इससे पहले सुबह 11 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन को पांच दिवंगत पूर्व सदस्यों के निधन की जानकारी दी।
बॉलीवुड स्टार और पूर्व लोकसभा सदस्य धर्मेंद्र और विजय कुमार मल्होत्रा को भी श्रद्धांजलि दी गई। सदन ने अपने दिवंगत पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के लिए कुछ देर का मौन रखा। इसके बाद स्पीकर ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप और महिला कबड्डी वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर खुशी जताई एथलीटों को बधाई दी और उनके अच्छे प्रदर्शन की कामना की।
यह सब होने के बाद जैसे ही उन्होंने प्रश्नकाल शुरू करने का निर्देश दिया, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी समेत विपक्षी पार्टियों के सदस्य कुछ मुद्दों पर चर्चा की मांग करते हुए अपनी सीटों से खड़े हो गए। कुछ ही देर बाद कई सदस्य वेल के पास आ गए।
स्पीकर बिरला ने विपक्षी सदस्यों से रचनात्मक रूप से भाग लेने और सदन की कार्यवाही चलने देने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज शीतकालीन सत्र का पहला दिन है। सभी सदस्यों से रचनात्मक रूप से भाग लेने की उम्मीद है। पिछले सेशन में भी मैंने आपसे आग्रह किया था कि हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र हैं और हमें अच्छी प्रथाएं और परंपराएं स्थापित करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने छोड़ा ‘हताशा’ का तीर…तो विपक्ष ने कर दिया ‘ट्रिपल’ अटैक, रेणुका चौधरी की बात पर बवाल तय
स्पीकर ने कहा कि वह सभी सदस्यों को अपनी बात रखने के लिए पर्याप्त समय देंगे। सदन में व्यवस्थित रूप से रुकावट डालना लोकतंत्र के लिए अच्छी प्रथा नहीं है। हंगामे के बीच, BJP सदस्य अनुराग शर्मा ने केन-बेतवा नदी जोड़ो प्रोजेक्ट से संबंधित सप्लीमेंट्री सवाल पूछे, जिनका जवाब केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने दिया।
इस सब के बावजूद जब हंगामा जारी रहा तो लोकसभा स्पीकर ने सुबह 11:19 बजे सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इसके बाद 12 बजे शुरू हुई सदन की कार्यवाही को फिर से 12:12 बजे 2 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा।
फिर 2 बजे शुरू हुई सदन की कार्यवाही 2:12 बजे 2 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई। इस बीच पीठासीन चेयरपर्सन संध्या राय ने ज़रूरी कागजात सदन के पटल पर रखवाए। विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘सेंट्रल एक्साइज़ ड्यूटी (अमेंडमेंट) बिल, 2025’ और ‘नेशनल सिक्योरिटी सेस फ्रॉम हेल्थ सेफ्टी बिल, 2025’ पेश किया।






